लापता अंधेड़ का शव चार दिनों बाद गड्डे में मिला, क्षेत्र में फैली सनसनी

डिंडौरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले में शुक्रवार को समनापुर थाना से लगभग 4-5 किमी दूर स्थित ग्राम पंचायत झांखी में 4 दिनों से लापता अंधेर का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई,शव को कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया गया कि संचालित जीआर टीसी कम्पनी के द्वारा पत्थरों का अवैध उत्खनन कर काफी गहरा कर दिया गया है, आरोप लगाया गया कि क्रेशर संचालक के द्वारा पत्थरों का अवैध उत्खनन कर पत्थरों का उपयोग क्रेशरों में किया जा रहा है। महत्वपूर्ण बात तो यह है कि क्रेशर संचालक अपने फायदा उठाने एंव मोटी रकम कमाने के लिए ग्रामीणों के लिए मौत का गड्ढा बना दिया गया है। जानकारी अनुसार मामला समनापुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत झांखी के बैगानटोला निवासी ने खाई नुमा गड्ढे में कूद कर जान दे दिया, घटना के बाद आसपास के गांव में सनसनी फ़ैल गई।
– घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस,लोगों की लगी भीड़।
जानकारी में मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक कृपाल मरावी पिता का नाम चिररू मरावी उम्र 44 वर्ष की कुछ दिनों से तबियत खराब था,झाड़फूंक कराने के नाम से बुधवार की शाम को लगभग 6 बजे घर से निकला था। गुरुवार को जब जीआर टीसी कम्पनी के द्वारा पत्थरों का उत्खनन किये खदान में पानी के किनारे मृतक का कपड़ा मिला तो परिजनों समेत गांव के लोग आश्चर्यचकित रह गए।परिजनों को जब घटनास्थल पर मृतक का कपड़ा मिला तब परिजनों के द्वारा समनापुर पुलिस को जानकारी दी गई, मामले के बाद समनापुर थाना प्रभारी उमाशंकर यादव के द्वारा गुरुवार को देर शाम घटना स्थल में जाकर जांच किया, शुक्रवार की सुबह लगभग 10-11 बजे मृतक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर गया और पीएम के लिए समनापुर अस्पताल भेजा गया, बाद में शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
– जीआरटीसी कम्पनी के द्वारा खोदा गया है खाई नुमा गड्ढा।
आरोप है कि जीआरटीसी कम्पनी के द्वारा अवैध रूप से खाई नुमा गड्ढा खोदा गया है,गहरा गढ्ढा में काफी पानी भरा से उसी गढ्ढा में मृतक कूदकर जान दे दिया है। आशंका है कि शव दो दिन तक पानी के अंदर ही रहा,काफी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया था। बताया गया कि मृतक के परिवार में कुल सात लोग रह रहे थे, मृतक के चले जाने के बाद सभी बच्चे अनाथ हो गए हैं,अब परिवार के पालन-पोषण में करने में परेशानी होगी। फिलहाल पूरे मामले को लेकर समनापुर पुलिस जांच कर रही है, जांच के बाद ही पुरे मामले का खुलासा हो सकेगा।



