शौंच के लिए गए दो युवकों पर गिरी आकाशीय बिजली

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले में इन दिनों आए दिन लगातार हो रही गरज चमक के साथ बेमौसम बारिश में लोगों का जनजीवन प्रभावित है, तो वही जिले के कई इलाकों में बेमौसम बारिश से जनहानी होना भी सामने आ रही है।कल मंगलवार सुबह लगभग सात से आठ बजे के दरम्यान कोतवाली थाना अंतर्गत साल्हेंघोरी गांव में दो युवकों की मौत के बाद गांव में मातम पसरा रहा। जानकारी अनुसार मंगलवार सुबह नदी किनारे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हेतराम पिता घनश्याम व रूपराम पिता धन सिंह की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है।घटना मंगलवार सुबह लगभग सात से आठ बजे की है,जब दोनों मृतक युवक प्रतिदिन की भांति मंगलवार की सुबह भी शौंच करने के लिए नदी किनारे गए हुए थे, तभी गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने लगी और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, घटना के बाद मृतकों युवकों के शरीर में जले हुए गहरे निशाना भी दिखाई दे रहे हैं।परिजनों की मानें तो काफी देर बाद जब युवक वापस घर नहीं आए तो पतासाजी पर करने पर पता चला कि दोनों युवक नदी किनारे मृत अवस्था में पड़े हुए हैं,जानकारी मिलने के बाद लोगों की भीड़ भाड़ घटना स्थल पर नजर आई,घटना की जानकारी लगते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, दुखद और अचानक हुई घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची समनापुर पुलिस ने घटनास्थल पर पंचनामा बनाया और मौके पर ही पुलिस व परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया, कार्यवाही के बाद दोनों युवकों का शव परिजनों को सौंप दिया गया, जहां विधि विधान से शांति धाम में दोनों मृतक युवकों का अंतिम संस्कार किया गया।



