मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के पूर्व सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह परिहार के निधन से मैहर अधिवक्ता संघ मे शोक

मैहर दर्पण। मैहर अधिवक्ता संघ मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के पूर्व सदस्य श्री परिहार की मृत्यु की सूचना पाकर शोकाकुल हो गया । श्री परिहार कोरोना संक्रमित होने के कारण भोपाल के एम्स मे इलाज के दौरान मृत्यु हो गई । श्री परिहार ,सहृदय होने के कारण सतना जिले के सभी अधिवक्ता गण काफी सम्मान देते थे मैहर अधिवक्ता संघ के सदस्य दिलीप त्रिपाठी , अतुल द्विवेदी , बी.के. पांडेय , राजेश श्रीवास्तव ,अध्यक्ष दिनेश द्विवेदी सचिव पंकज तिवारी .रबिकांत पांडेय ,गोविंद मिश्रा , धर्मेंद्र सिंह , सोमेद्र सिंह , बालेद्र सिंह , आर .वाय. तिवारी ,अनिल गौतम, अशोक तिवारी ,बृजेन्द्र शिवहरे , राजेंद्र सेन , प्रिया शुक्ला , किरण सिंह ,कल्पना सिंह , आदि अधिवक्ता गण ने शोक संवेदना प्रगट करते हुए अपने मार्गदर्शक खो जाने की प्रतिक्रिया व्यक्त किया है ।



