गुस्साए किसान सड़क पर उतरे, लगाया जाम

बमीठा। राजनगर कृषि मंत्री सहित जनपद क्षेत्र के विभिन्न गेहूँ उपार्जन केंद्रों बारदाने की कमी के कारण किसानों का गेहूँ समय पर नहीं तुल सका इसी बीच ताऊ ते तूफ़ान के कारण तेज हवा के साथ तेज वारिस में किसानों का गेहूँ भीग कर कई जगह बह गया किसानों के ऊपर आफत टूट पड़ी। आक्रोशित किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और बहुत से किसानों ने एकत्र होकर राजनगर तहसील के सामने सड़क पर जाम लगा दिया किसानों द्वारा सड़क जाम की खबर अधिकारियों तक पहुची राजनागर तहसीलदार विजय कुमार सेन नायव तहसीलदार विजय कांत त्रिपाठी एवं राजनागर थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने मौके पर जाकर गुस्साए किसानों की सुनी उनकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।



