मोहराकला गांव में हुई आपदा प्रबंधन समिति की बैठक

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के शहपुरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहरा कला गांव में शहपुरा तहसीलदार ऋषभ ठाकुर ने आपदा प्रबंधन समिति की बैठक ली। बैठक के दौरान उपस्थित ग्राम सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, राजस्व विभाग के कर्मचारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में कोरोना महामारी से बचाव को लेकर लोगों को सावधान और सतर्क रहना जरूरी बताया है, बताया गया कि कोरोना महामारी ग्रामीण क्षेत्रों भी फैल रही है। आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए वैक्सीन लगवाने को लेकर अभियान चलाया जाए।



