पुरानी डिंडोरी के हनुमान टेकरी में किया गया पौधारोपण,बांधे गए सकोरे

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिला मुख्यालय में महिला मंडल डिण्डौरी द्वारा हनुमान टेकरी पुरानी डिण्डौरी में छायादार फलदार पौधा रोपित किया गया, जहां आम, अमरूद, जामुन, मीठी नीम,करंज,कदम सहित अन्य के पौधे रोपित किए गए। पौधारोपण करने के बाद आसपास के पेड़ों पर पक्षियों के पानी पीने के लिए सकोरे बांधे गए, ताकि इस भीषण गर्मी में कोई भी बेजुबान पंछी प्यासा ना रह जाए। किए गए पौधा रोपण को संरक्षित कर जीवित रखने का संकल्प भी सदस्यों द्वारा लिया गया। महिला मंडल की अध्यक्ष लक्ष्मी अहिरवार ने बालक प्रतीक को जन्म दिन के अवसर पर पौधे दान किए, साथ ही मेहमानों को पौधें व सकोरे वितरित किए गए। कार्यक्रम में तरूमित्र महिला मंडल के अध्यक्ष लक्ष्मी अहिरवार, आधार शक्ति महिला मंडल अध्यक्ष जयश्री शर्मा, राधे श्याम इटोरिया, तरुमित्र के सक्रिय कार्यकर्ता प्रीति इटोरिया,चन्द्र वती यादव, रचित राज शर्मा, रोहित अहिरवार सहित अन्य संगठन के सदस्य मौजूद रहे।



