जिले के युवा पत्रकार चेतराम राजपूत ने जिला अस्पताल में किया रक्तदान

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण न्यूज। डिंडौरी जिले के युवा पत्रकार चेतराम राजपूत ने जिला अस्पताल में भर्ती एक 11 वर्षीय मरीज पुष्पा पाराशर के लिए बुधवार को ‘O+’ ब्लड डोनेट कर सामाजिक जिम्मेदारी निभाई है। पुरानी डिंडौरी के वार्ड-15 निवासी यशवंत पाराशर ने बताया कि बेटी को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, डॉक्टर ने बताया कि मरीज के शरीर में खून की काफी कमी बनी हुई थी। भर्ती मरीज पुष्पा को ब्लड ग्रुप ‘O+’ होने के कारण आसानी रक्तदाता नहीं मिल रहे थी। उन्होंने सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से भर्ती मरीज को रक्त की कमी की जानकारी प्रसारित होने के बाद,सूचना मिलते ही जिले के वरिष्ठ पत्रकार चेतराम राजपूत बिना समय गंवाए अस्पताल पहुंचे और मरीज के लिए स्वेच्छा से रक्तदान कर उसकी जिंदगी बचाने में योगदान किया। रक्तदान के बाद श्री राजपूत ने कहा कि दुनिया का सबसे महान काम रक्तदान करना है।जो हर स्वस्थ व्यक्ति प्रत्येक तीन महीने में रक्तदान कर सकता है। इससे हर साल दर्जनों ज़िंदगियां बचाई जा सकती हैं।



