पूर्व मुख्यमंत्री का मैहर में कांग्रेस सेवा दल ने किया भव्य स्वागत

मैहर। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का शुक्रवार को मैहर आगमन हुआ उक्त आगमन पर कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष अरुण तनय मिश्र के नेतृत्व में मां शारदा ड्योढ़ी पर सेवादल के साथियों द्वारा कोविड-19 का पालन करते हुए जोरदार स्वागत किया गया जिलाध्यक्ष अरुण तनय मिश्र ने हमारे संवाददाता को बताया कि विश्व स्तर में भारत की छवि में काफी गिरावट आई है करोना महामारी के रोकथाम में दोनों सरकारें विफल रही है उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री के बयान समर्थन करते हुए कहा है कि पूरे विश्व में भारत देश की जो एक छवि रही है वर्तमान सरकारों की नाकामी के कारण भारत देश बदनाम हुआ है क्योंकि जिस देश में ऑक्सीजन की कमी के कारण लोग छटपटा छटपटा कर अपनी जान गवा दिए जहां ₹10000 में हॉस्पिटलों में पलंग की सेटिंग की गई हो जहां नकली दवाइयों से लोगों ने अपनी जान गवानी पड़ी हो जहां ब्लैक में ऑक्सीजन के सिलेंडर बड़ी मुश्किल से मिले फिर सबसे महत्वपूर्ण बात है जिस देश में कफन में भी जीएसटी लगा हो शिक्षित युवा बेरोजगार घूम रहे हो महंगाई चरम सीमा पर हो किसान को अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए महीनों महीनों आंदोलन करना पड़े तो क्या इन सब हालातों में देश बदनाम नहीं होगा तो क्या होगा सरकारों ने ऐसे कौन से कदम उठाए हैं कि हमको विश्व पटल में सम्मान मिल सके वास्तव में जब हमारे देश मैं ऑक्सीजन दवा की व्यवस्था करने का वक्त था तो सरकारें दवा आदि की व्यवस्था ना करते हुए चुनाव जीतने की हवा बना रहे थे इसी कारण देश की पूरी व्यवस्था हवा हवाई हो गई और लोगों को भारत को विश्व गुरु बनाने का सपना दिखाने से आज भी लोग चूक नहीं रहे लेकिन आज देश के लोग जिस दौर से गुजर रहे हैं वह कभी माफ नहीं करेंगे आप सपना दिखाते रहेंगे आने वाले समय में लोग आप को आइना दिखा देंगे स्वागत करने में जिला अध्यक्ष शहर बरर्मेंद्र सिंह, यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष उदय राज सिंह,मैहर ब्लॉक अध्यक्ष ऋषिकेश पांडे, मैहर शहर अध्यक्ष मुकेश सेन, राजेश सिंह ,सुरेश कोरी,आनंद सेन, सुनील कोरी, लकी सिंह, राजा सोनकिया, अभिषेक सेन,राजललन सिंह, नरेंद्र कनौजिया, ध्रुव पटेल, पुष्पेंद्र सेन, किशन द्विवेदी, अंकित सेन, कोदू लाल रजक, मुमताज मोहम्मद, विश्वकर्मा रामू लाल बृजभान चौरसिया, अश्विनी द्विवेदी, उमाशंकर तिवारी, रविनंदन प्रजापति ,सियानंद रजक आदि लोग उपस्थित रहे।



