खबर प्रकाशन के बाद गांव पहुंचे जनपद के अधिकारी,अधूरी जांच कर वापस लौटे

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के जनपद पंचायत डिंडोरी अंतर्गत ग्राम पंचायत कूंड़ा गांव में जनपद के अधिकारी भ्रष्टाचार की जांच करने के लिए गांव पहुंचे थे, लेकिन जांच अधूरा छोड़कर ही वापस चले गए। बताया गया कि पिछले वर्षों में ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों में जमकर मनमानी बरती गई, मिलीभगत करके जमकर भ्रष्टाचार किया गया। मामले के बाद अब स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सीएम हेल्पलाइन, जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से शिकायत कर ग्राम पंचायत द्वारा करवाए गए निर्माण कार्यों की जांच करवाकर पंचायत प्रतिनिधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई थी। ग्राम पंचायत द्वारा की गई अनियमितताएं व भ्रष्टाचार के खिलाफ मामले को लेकर दैनिक जबलपुर अखबार ने खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। मिली जानकारी अनुसार पिछले साल ग्रेवल रोड के निर्माण कार्य के दौरान फर्जी बिल लगाकर लोड रोलर के नाम पर हजारों की राशि निकाली गई है, जबकि सड़क निर्माण कार्य के दौरान लोड रोलर का उपयोग ही नहीं किया गया। बताया गया कि पिछले दिनों जांच करने गांव पहुंचे जनपद के अधिकारीयों को जब शिक़ायत कार्ताओं ने सत्यता बतानी चाहिए तब अधिकारी ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य के दौरान उपयोग लोड रोलर के मामले को लेकर गोलमोल जवाब देते नजर आए।इस दौरान कुछ स्थानीय ग्रामीण आक्रोश में हो गए और जांच में पंचायत कर्मियों का सहयोग करने का आरोप लगाते हुए एकपक्षीय जांच करने का आरोप लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया जिससे बाद अधूरा जांच किए ही जनपद के अधिकारी वापस लौट गए।



