नल बिल, बिजली बिल लॉकडाउन में माफ़ करें सरकार:देवदत्त सोनी
मैहर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश महामंत्री देवदत्त सोनी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान अधिकांश गरीबो (मध्यम वर्गीय परिवार) के घर मे देखा जाये तो उनके बच्चो को केवल एक समय का ही भोजन मिल पाता है , ऐसे कई परिवार है जिनके पास अभी तक राशन कार्ड भी नही बना तो ऐसे में उनको भी शासकीय राशन मिल पाना तो आसमान से तारे तोडने जैसा है ।
श्री सोनी ने कहा माननीय मामा जी कुछ नजर ऐसे परिवार पर भी डालें इनके भले की बात भी सोचें ताकि कोरोना से बचे रहने के साथ भूख से न मर जायें । शासकीय कर्मचारी तो महीने की तनख्वाह लेकर ठठ्ठे के साथ परिवार का आनंद ले रहा है। लेकिन जो रोज कमाते और खाते है उनके तो हाल-बेहाल है वे कोरोना से उतने भयभीत नही है जितने आपके बिजली का बिल, पानी का बिल, गैस सिलेंडर का बिल आदि देने की बारी आती है तब होते है ।
माननीय मुख्यमंत्री जी मध्यम वर्गीय परिवार पर भी नजर फरमाये ये भी आपके वोटर है, इनको भी भूख लगती है, इनके भी परिवार है ।
हे ! मध्य प्रदेश के यशस्वी कर्णधार मुख्यमंत्री जी आपसे जनता यही आशा करती है व मांग करती है कि संबल योजना का लाभ सभी को मिले जिनके सबके संबल कार्ड बने है, साथ ही सभी को राशन मिले जिनके पास अभी तक राशन कार्ड नही बने है । लाकडाउन के दौरान सभी का बिजली बिल, नल बिल मॉफ करिये ।



