राज्यसभा सांसद संपतिया उईके ने की रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात

मंडला। राज्यसभा सांसद संपतिया उईके ने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर मंडला जिले में रेल सेवाओं के विस्तारीकरण के संबंध में चर्चा की। उन्होंने रेल मंत्री को बताया कि रेल सेवा न होने से जिलेवासियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महाराजपुर मंडला से नैनपुर तक का रेल मार्ग तैयार हो गया है अतः जल्द ही इस मार्ग में रेल सेवा प्रारंभ की जाए। संपतिया उईके ने रेल मंत्री को मांगपत्र सौंपते हुए मंडला-जबलपुर] मंडला-नागपुर] जबलपुर-बिलासपुर व्हाया मंडला तथा पेंड्रा से डिंडोरी-मंडला-घंसौर-गोटेगांव नवीन रेल प्रारंभ करने की मांग की। साथ ही उन्होंने जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस को मंडला से प्रारंभ करने के लिए भी अनुरोध किया। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने शीघ्र ही इन प्रस्तावों को गति देने के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान लोकप्रिय अभिनेता एवं गुरदासपुर से सांसद सनीदेओल भी उपस्थित रहे।



