भक्तिधाम गौरी घाट में श्रीराम कथा का आयोजन, स्वामी अशोकानंद जी महाराज करेंगे वाचन

जबलपुर दर्पण । कार्तिक मास के पावन अवसर पर भक्तिधाम गौरी घाट में श्रीराम कथा का भव्य आयोजन 6 से 10 नवंबर तक किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय भागवताचार्य स्वामी अशोकानंद जी महाराज प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से व्यास पीठ से श्रीराम कथा का वाचन करेंगे। इस आयोजन में भागवत सेवा समिति के पं. वेदांत शर्मा, आशीष महाराज, पप्पू लालवानी, उमेश पारवानी, विजय पंजवानी, दिलीप तलरेजा, करिश्मा शर्मा, जया, वीनू मखीजा, प्रिया पंजवानी, पुष्पराज तिवारी सहित सभी श्रद्धालुओं और राम सेवकों को आमंत्रित किया गया है। समिति ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे इस आयोजन में पधार कर श्रीराम कथा के रसास्वादन का लाभ उठाएं और भक्ति भाव से सराबोर इस धार्मिक उत्सव का हिस्सा बनें।



