कटनी दर्पणमध्य प्रदेश
आर्य समाज द्वारा रोगी कल्याण समिति रीठी को 5100 सौ रुपये की दान राशि की गई प्रदाय

राजनैतिक दलों के बाद अब रीठी अस्पताल में बनाई गई रोगी कल्याण समिति में नगद राशि सहित जरूरी सामग्री दान करने के लिए क्षेत्र के समाजिक संगठन भी बढ़ चढ़ के हिस्सा ले रहे हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रीठी में बनाई गई रोगी कल्याण समिति में रीठी के ग्राम छोटा बरहटा निवासी आर्य समाज के लोगों द्वारा विधायक प्रणय पांडे, एसडीएम बलवीर रमन, तहसीलदार राजेश पांडे की उपस्थिति में बीएमओ को 5100 सौ रूपये की दान राशि सौपी गई.।



