पत्रकारिता को बदनाम करने वालों का नहीं मान बढ़ाने वालों का समर्थनः बघेल

मैहर दर्पण। देश का चौथा स्तंभ जिसे पत्रकारिता कहा जाता है आज कठघरे में है । माफियाओं ने अपनी कठपुतलियों को कलम थमा दी है । जो अशिक्षित हैं वह वह भी पत्रकार बन गए , अवैध धंधे के संरक्षण के लिए पत्रकार बन जाना निंदनीय है, हम पत्रकारिता को बदनाम करने वालों का नहीं उनका मान बढ़ाने वालों का समर्थन करते हैं । उक्त बात पत्रकार जनसेवक संघ के अध्यक्ष एवं कर्मठ पत्रकार संघ के प्रदेश प्रवक्ता शिवभानु सिंह बघेल एवं पत्रकार जनसेवक संघ के प्रदेश प्रवक्ता यदुवंशी यादव ने कही । उन्होंने कहा कि विंध्य के वरिष्ठ पत्रकार संजय शाह पर जिस प्रकार कायराना हमला किया गया वह निंदनीय है । माफिया व भ्रष्टाचारियों के चेहरों से नकाब नोचने वाले शाह की कलम को हथियारों से नहीं दबाया जा सकता । समाज में असमर्थ स्वरों का सम्मान हो यह व्यवस्था को देखना है । कलम के सच्चे सिपाही की सुरक्षा और नकली कलाकारों की ठीक करना पुलिस का काम है, आशा है पुलिस कप्तान संजय शाह के हमलावरों पर सख्त कार्रवाई करेंगे ।



