श्री सीताशरण जू महाराज के हाथों से हुआ बोर सबमर्सिबल पंप का लोकार्पण

गोवर्धन गुप्ता मैहर। भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए आवश्यक जल प्रदाय योजना के तहत बड़ा अखाड़ा मंदिर आश्रम के आसपास के क्षेत्र में स्थानीय लोगों को राहत पहुंचाने के एवं बड़ा अखाड़ा आश्रम में गौशाला में रह रही गौमाता को जल की उपलब्धता उद्देश्य एवं मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालु जन एवं निवास कर रहे संत जनों की पेयजल संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए नगर पालिका अध्यक्ष घर्मेश घई एवं जल समिति के सभापति प्रभात द्विवेदी दद्दा द्वारा बड़ा अखाड़ा आश्रम के संत श्री सीता शरण जू महाराज के हाथो हुये बोर सबमर्सिबल पंप का लोकार्पण किया गया नगर पालिका ने पेयजल की पूर्ति में कोई कमी ना रह जाए इस ओर ध्यान रखते हुए ऐसे बोरों को जिससे आसपास के क्षेत्र में पाइप लाइन के माध्यम से रह वासियों को सुविधा उपलब्ध कराने का निरंतर प्रयास किया है इसी प्रयास के परिणाम स्वरूप आज बड़ा अखाड़ा मंदिर आश्रम से आसपास के क्षेत्र में पेयजल की उपलब्धता को बनाने के लिए नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष धर्मेश घई द्वारा वार्ड पार्षद सितलिया रामू कोल की मांग पर सबमर्सिबल पंप की उपलब्धता कराई गई है । इस समर्सिबल पंप के लोकार्पण समारोह में बड़ा अखाड़ा आश्रम के संत महाराज श्री सीता शरण जू महाराज नगर पालिका अध्यक्ष धर्मेश घई जल समिति के सभापति प्रभात द्विवेदी दद्दा पार्षद प्रतिनिधि रामू कोल समाजसेवी सुशील तिवारी इंजीनियर आकाश अग्रवाल एवं नगर पालिका के कर्मचारी गण इस लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित थे।



