वार्डो में घूम-घूम कर लोगों को किया गया जागरूक,लगाया गया कोविड का टीका

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिला मुख्यालय के विभिन्न वार्डो में जाकर विभागीय अमला लोगों को कोविड-19 वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक कर रहा है तथा मौके पर ही लोगों का टीकाकरण का कार्य भी लगातार किया जा रहा है। इसी क्रम में कल सोमवार को वार्ड नंबर 13 व 14 में निवास करने वाले परिवार व दुकानों में घूम-घूम कर लोगो को वैक्सीन के लिए जागरूक किया गया और मोकें पर ही लोगो को कोविड वैक्सीन का टीका लगवाया गया। पिछले दिनों जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मुख्यालय के लगभग 74 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। कार्यक्रम के दौरान डिंडोरी तहसील बिसेन सिंह ठाकुर,सीएमओ श्री शुक्ला, पार्षद पुरुषोत्तम विश्वकर्मा, मोहन नरवरिया, समाज सेवी हरिहर पाराशर,रूपभान पाराशर,राहुल पाराशर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।



