वैक्सीनेशन की तैयारियां पर बैठक संपन्न।

मैहर। नगर में कोरोना पर पूरी तरह काबू पाने के उद्देश्य से 21 जून से प्रारंभ होने वाले वैक्सीनेशन महाअभियान की तैयारियों के सिलसिले में आज सिविल अस्पताल में एसडीएम सुरेश अग्रवाल की अध्यक्षता में नगर पालिका अध्यक्ष धर्मेश घई एसडीओपी हिमाली सोनी पार्षद प्रभात द्विवेदी दद्दा एवं राजा चौरसिया बीएमओ ज्ञानेश गौतम एवं हॉस्पिटल प्रभारी प्रदीप निगम सी ओ जनपद पंचायत अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अनुपम सोनी नगर पालिका मे प्रभारी राजस्व अधिकारी बालेन्द पांडे गोविंद रजक छोटू मैनी अखिल अग्रवाल एवं अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी की विशेष उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण उच्च स्तरीय बैठक बुलायी गयी आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस वैक्सीनेशन महाअभियान 21 जून से प्रारंभ करने की सभी तैयारी की गयी है। इस संबंध में स्थानीय प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर रखी है
महाअभियान प्रारंभ होने में तीन चार दिन शेष रहते इसकी तैयारियां और तेज कर दी गयी हैं। आज की बैठक में इस संबंध में महाअभियान की रूपरेखा तैयार की गयी। सूत्रों ने कहा कि वैक्सीनेशन (टीका) के कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने और जनजागरुकता के लिए इस पर काफी जोर दिया जा रहा है। शनिवार को नगर पालिका कार्यालय के सामने से शाम 4:00 बजे जन जागरण रैली एसडीएम एवं नगर पालिका अध्यक्ष की उपस्थिति में सभी विभागों के सहयोग से निकाली जाएगी।



