डुंगरिया गांव में नल जल योजना महिनों से बंद,पानी के लिए तरसते हैं ग्रामीण

डिंडोरी,समनापुर दर्पण।जिले के समनापुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत डूंगरिया गांव में वैसे तो लाखों रुपए खर्च करके नल जल योजना का संचालन विभाग द्वारा करवाए जा रहा है, लेकिन जमीनी हकीकत तो यह है कि गांव में महीनों से नल जल योजना बंद पड़ी है, जिससे पीने के पानी के लिए स्थानीय ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गांव में नल जल योजना बंद होने से सार्वजनिक नलों में लोगों की भीड़ लग रही है, कड़ी मशक्कत के बाद ही ग्रामीणों को पानी मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जिम्मेदार लोगों से कई बार गांव में बंद पड़े नल-जल योजना को शुरू करने की मांग की जा चुकी है,बावजूद जिम्मेदार लोगों के द्वारा नल जल योजना को चालू करवाने के लिए कोई ठोस पहल नहीं की गई, जिससे स्थानीय ग्रामीण लंबे समय से परेशान हैं। लोगों ने गांव में बंद पड़ी नल-जल योजना को जल्द से जल्द चालू करवाए जाने की मांग की गई है, ताकि स्थानीय लोगों को लंबे समय से बनी इस समस्या से निजात मिल सके।



