अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस
बेतिया। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के अवसर पर “योग फाॅर लिबरेशन” फोरम के तत्त्वावधान में 19, 20 और 21 जून 2021 को प्रातः 6.00 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक प्रतिदिन ‘निर्धारित योग प्रोटोकॉल’ तथा ‘राजाधिराज योग व यौगिक चिकित्सा पद्धति’ की स्वास्थ्य सम्बन्धित बारीकी जानकारियों के साथ आनलाइन ‘त्रिदिवसीय योग शिक्षा शिविर’ का आयोजन किया गया है जिसके निर्देशक आचार्य गुणीन्द्रानन्द अवधूत ने कहा कि ‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के अवसर पर आयोजित त्रिदिवसीय योग शिक्षा शिविर आनलाइन होने के कारण एक ऐतिहासिक प्रयास है. इसमें देश के विभिन्न स्थानों से योग पिपासू योगाभ्यास के लिये भाग लेंगे. इस दौरान सूक्ष्म व्यायाम, यौगिक श्वास क्रिया, स्वास्थ्य प्राणायाम, योगासन, मुद्रा, कौशिकी नृत्य का अभ्यास कराया जायेगा. इसके साथ मानव शरीर में स्थित ‘अन्त:स्रावी ग्रन्थियों व उप-ग्रन्थियों के सन्तुलित स्राव में योगाभ्यास के महत्व’, यौगिक चक्रों तथा प्रवृत्तियों का नियन्त्रण’, ‘योग : शरीर- मानस- आध्यात्मिक विकाश की सर्वांगपूर्ण प्रक्रिया’ आदि को पावर-प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से समझाया जायेगा. उन्होंने बताया कि 2020 के अप्रैल की शुरुआती दिनों से ( कोविड-19 के प्रथम लाकडाउन काल से) आनलाइन योग शिक्षा का यह कार्यक्रम ‘जूम ऐप्प’ पर नियमित रूप से चलाया जा रहा है जिसका सफल संयोजन बेतिया की प्रसिद्ध समाज सेविका, राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कवयित्री व योग प्रशिक्षिका व्यंजना आनन्द कर रही हैं. ये लाभार्थियों को यौगिक चिकित्सा पद्धति के अनुसार घरेलू चिकित्सा के अनेक गुर भी बतायेंगी. पावर प्रेजेंटेशन दिल्ली से अजय कुमार भल्ला जी करेंगे, वहीं योगासन व मुद्राओं का डिमोन्सट्रेशन देहरादून से पंकज बजाज तथा सोलापुर से विजया मोरे करेंगी. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की प्रान्तीय अध्यक्षा मीना तोदी के निर्देशन तथा बेतिया शाखा अध्यक्षा वीणा चौधरी के साथ अनेक जिज्ञासु महिलायें हिस्सा लेंगी।