कुएं के पानी मे डूबने से 13 बर्षीय मासूम की हुई मौत

लवकुशनगर दर्पण। थाना अंतर्गत छतरपुर रोड स्थित कृष्णा कॉलोनी के बगल में स्थित एक खेत के कुएं में शुक्रवार की शाम 13 वर्षीय मासूम बालक का शव पाया गया सूचना मिल मिलने पर डायल हंड्रेड पुलिस वाहन एवं थाना लवकुशनगर की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लवकुशनगर के कंठी मोहल्ला निवासी मुन्ना प्रजापति कृष्णा कॉलोनी के समीप एक खेत को बटाई पर लिए था खेत के पास ही एक कुआ स्थित है मौके पर मौजूद कुछ लोगो द्वारा बताया जा रहा है कि इसी कुए के पानी में मुन्ना प्रजापति का 13 वर्षीय पुत्र बौरा प्रजापति आज दोपहर नहाने के लिए गया हुआ था लेकिन बाद में उसके डूबने की सूचना प्राप्त हुई। जिससे कुए के पानी से गौरव प्रजापति का शव बाहर निकला गया। मौके पर पहुचे लवकुशनगर थाने के थाना प्रभारी धन सिंह नलवाया एव स्टाफ़ के अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएम हाउस लवकुशनगर भेज दिया गया। पुलिस ने उपरोक्त मामले पर मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया गया है।



