नशे से दूर रहे तब ही स्वयं व समाज का विकास संभव
यादव अहीर समाज संगठन लांजी का होली मिलन व प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न
बड़ी संख्या में एकजुट हुए यदुवंशी, समाज की प्रतिभाओं का किया गया सम्मान
बालाघाट. यादव समाज संगठन लांजी के तत्वाधान में क्षेत्र के बिंझलगांव में यादव समाज का भव्य आयोजन रखा गया था। इस दौरान समाज के प्रतिभावान बच्चों का सम्मान व होली मिलन समारोह का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के दौरान ही यादव समाज युवा व महिला संगठन ने प्रतिभावान बच्चों को खेलकूद व समाज में अच्छा कार्य करने वाले युवाओं को मोमेंटो व एक हजार रुपए की नकद राशि देकर सम्मानीत किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाज के जिलाध्यक्ष अमृत लाल यादव पहुंचे थे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा संगठन के जिलाध्यक्ष मतेश यादव, महिला संगठन जिलाध्यक्ष आरती यादव, जिला सचिव संगीता यादव, मंडला यादव महासभा के युवा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र यादव, जिला कोषाध्यक्ष गुलाब यादव, युवा संरक्षक रामकिशोर यादव, जिला उपाध्यक्ष शिवशंकर यादव, जिला सचिव मानिक यादव, नगर उपाध्यक्ष राजेश यादव, सागर यादव, सविता यादव, शोभा यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा ब्लाक अध्यक्ष लांजी से रोशन यादव ने की। सर्व प्रथम भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर बांसुरी की धुन के साथ आरती की गई। इसके बाद समस्त जिले व ब्लॉक के पदाधिकारियों का स्वागत वंदन किया गया। नन्हें मुन्ने बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद सभी ने अतिथियों ने अपना उद्बोधन देकर विचार व्यक्त किए। जिलाध्यक्ष अमृत लाल यादव ने समाज को विभिन्न भागों में ना बंटते हुए एकजुट रहकर समाज को नई दिशा देने पर जोर दिया। साथ ही युवा साथियों के साथ मिलकर चलने का संदेश दिया। महिला जिलाध्यक्ष आरती यादव ने युवाओ से अनुरोध किया कि समाज नशे से दूर रहे तब ही खुदका व समाज का विकास संभव है। संगीता यादव ने शिक्षा को युवाओं को निरंतर फोकस करने पर जोर दिया।
युवा संगठन के जिलाध्यक्ष मतेश यादव ने भोपाल कार्यक्रम की चर्चा करते हुए कहा कि वहां कार्यकम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल हुए थे। जिन्होंने यादव समाज को भोपाल में 55000 हजार इस्वेक्यरफीट जमीन भेंट की। मतेश ने मंशा जाहिर कि बालाघाट में भी इस तरह से समाज को जमीन मिल सके इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। ताकि प्रदेश की भांति जिले में समाज के बच्चों के लिए छात्रावास की व्यवस्था हो सकें। उद्बोधन के बाद जमकर रंग गुलाल से होली खेली गई। वहीं स्वल्पाहार किया गया।
इन बच्चों का किया गया सम्मान
कार्यक्रम में १० वीं व १२ वीं बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थियों को प्रणाम पत्र, मोमेंटो व एक हजार रुपए की राशि देकर सम्मातीन किया गया। इन बच्चों में रेशमी रामेश्वर यादव, चित्ररेखा यादव, प्रियंका यादव, धनेश्वरी यादव, शिवकुमार यादव, हरवंश यादव को पुरस्कृत किया गया। इसी तरह खेल कूद व अन्य प्रतियोगिता के प्रतिभावन तुलसीराम यादव, सौरभ यादव, रूपेश यादव, मिथुन सोनवाने, अर्जुन यादव, अनीश बघेले, भूमेश भैसारे, अजय रक्शे, वरिष्ठ समाजसेवियों में सूबेलाल, राजकुमार बघाडे, तिजुलाल चौधरी, अमरचंद करसायल,धेड़ू लाल भैसारे, कस्तूरचंद भैसारे, खिन्निराम, जगत नागेश्वर, टोहलु चौधरी, कचरा बाई को सम्मानीत किया गया।
इनका रहा सहयोग
पूरे आयोजन सफल बनाने में समाज के रोशन लाल यादव, देवेंद्र बघाड़े, सुनील बघाड़े, नवीन भास्कर, कृष्ण यादव, दुर्योधन बघेले, मोहित यादव, गणेश यादव, रोशन राउत, चमरूलाल करसायल, नरेश बघेले, मुकेश बघाड़े, शिव बघाड़े, निकेश करसायल, रोशन यादव, संतोष यादव, मीना सोनवाने, अनुसुइया यादव, रीना यादव, अनीता यादव, लक्ष्मी बघाड़े, कुसुम राउत, रामकिशोर, नंदकिशोर, देवराज, सुनील, धर्मेंद्र, इंद्रकुमार, तुलसी, युवराज, नीलेश्वर, अजय, तुलसीराम, जगत, सुजीत, विनोद, शिवा, ईश्वर सुवेलाल, महेश यदुवंशी, अनीता बघाड़े, सुनीता, अनुसुइया, सरस्वती, प्रियंका, शोमेश्वरी, शांति बाई सहित सैकड़ों की संख्या में अहीर यादव बंधु उपस्थित रहे।