लगातार दूसरे दिन भी कूंड़ा गांव में जारी रही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के जनपद पंचायत डिंडोरी अंतर्गत ग्राम पंचायत कूंड़ा गांव में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही लगातार कल शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रही। बताया गया कि अतिक्रमणकारियों को सूचना के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिसके बाद प्रशासनिक अमले ने मोर्चा संभालते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। गौरतलब है कि अतिक्रमण होने की वजह से ग्राम पंचायत स्तर के कई कार्य लगातार प्रभावित हो रहे थे। दैनिक जबलपुर दर्पण अखबार भी अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर लगातार खबरें प्रकाशित कर रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए शासन प्रशासन अपनी निगरानी में पिछले 2 दिनों से लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर रहा है। कल शनिवार को दूसरे दिन कूड़ा गांव के डिंडोरी अमरकंटक मुख्य मार्ग के आसपास अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई,जिससे अतिक्रमणकारियों में दिनभर हड़कंप की स्थिति बनी रही।कुछ अतिक्रमणकारी खुद अपने अपने ठेलों को हटाने लगे, लेकिन कुछ ठेलों को अमले के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद हटाते हुए नजर आए।



