ऐतिहासिक अंदाज में मनाई गई कर्मा देवी जयंती

हेलीकॉप्टर ने आसमान से वर्षाये फूल तो मुम्बई के ढोल तासो ने बंधा समा
हटा. इस वर्ष मध्यप्रदेश में पखवाड़े के रूप में आयोजित की जा रही माँ कर्मा देवी जयंती समारोह का आयोजन उपकाशी नगर हटा ने ऐतिहासिक अंदाज में सम्पन्न किया गया। जहाँ दोहपर में राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष रवि करण साहू के साथ मुख्य संरक्षक बीएल सुशीला साहू माँ कर्मा देवी जी की पालकी एवं स्वर्ण कलश लेकर हटा में बनाये गए हेलीपेड पर हेलीकॉप्टर से दोपहर पहुंचे। जहां अध्यक्ष हरिशंकर साहू ने सामाजिक जनो के साथ ढोल नगाड़ों के साथ भव्य आगवानी की। इसके उपरांत डीजे बाजो की धुन पर सामाजिक जन साहू समाज मंदिर से भगवान कौशलाधीश जी सरकार विमान के साथ श्री वृंदावन मैरिज गार्डन पहुंचे। जहाँ से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिसमे हटा क्षेत्र के सकल साहू समाज के वरिष्ठ, युवा महिलाएं, बालिकाएं हजारों की संख्या में बढ चढ़कर शामिल हुए, जिससे शोभायात्रा ने विशाल रूप धारण किया और आयोजन को ऐतिहासिक अंदाज में सम्पन्न किया।
हेलीकॉप्टर और महाराष्ट्र के ढोल बने आकर्षण का केंद्र-शोभायात्रा में महाराष्ट्र मुम्बई अमरावती के राम राज्य ट्रस्ट के ढोल तासा भी मध्यप्रदेश पहली बार पहुंचे थे। जिसमें महिला एवं पुरुष वर्ग के 70 कलाकारो ने ढोल नगाड़ों के साथ आकर्षक झांकी बनाकर शानदार कला का दमदार प्रदर्शन कर लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया। जिसमे जगह जगह ढोल तासो के प्रदर्शन को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा। इसके साथ ही हेलीपेड से आसमान में उड़ान भर रहे हेलीकॉप्टर से कैप्टन कर्मवीर सिंह सहित अन्य ने करीब 1 घंटे तक लगातार आसमान से भारी मात्रा में पुष्प वर्षा कर अनोखा दृश्य बना दिया। जिसे बड़ी संख्या में लोगो ने अपने छतों पर पहुँचकर सड़को पर खड़े होकर देखा और इस दृश्य को कैमरों में कैद कर इस आयोजन को अपनी आंखों में संजोया। बड़ी संख्या में उमड़ी भीड़ और इस तरह के प्रदर्शन से एवं भव्य शोभायात्रा के साथ यह आयोजन ऐतिहासिक रूप से सम्पन्न होता हुआ नजर आया। इसके अलावा महिला वर्ग सर पर कलश रखकर एवं बालिका पर पगड़ी पहनकर डीजे की धुन पर थिरकते हुए कतारबद्ध तरीके से चल रही थी। वही माँ नर्मदा स्वर्ण कलश, कर्मा देवी पालकी, भगवान कौशलाधीश जी सरकार रथ पर सवार थे एवं आराध्य माँ कर्मा देवी जी की झांकी भी बग्घी पर सवार होकर शोभायात्रा को भव्यता प्रदान कर रही थी। जिसका जगह जगह पूजन अर्चन किया गया। वही पालकी लाने का सौभाग्य प्राप्त करने वाले बीएल सुशीला साहू भी बग्गी पर सवार थे। यह शोभायात्रा वृंदावन मैरिज गार्डन से प्रारंभ होकर खचना नाका, सोसायटी मार्ग, मंदिर मस्जिद चौराहा, राय चौराहा, साहू मंदिर पहुंची, जहा पूजन अर्चन उपरांत प्यासी मुहल्ला, बड़ा बाजार, मंदिर मस्जिद चौराहा से पुनः वृंदावन मैरिज गार्डन पहुंची।
मंचीय कार्यक्रम और भंडारे के साथ हुआ समापन-जयंती समारोह के अवसर पर मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लोकगीत कलाकार आनंद दुबे द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। इसके उपरांत उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष रविकरण साहू, प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष गुलाब सिंह गोल्हानी, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष शुभम साहू सतना, युवा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, जेपी साहू इंदौर, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, भागीरथ साहू, अनिल गोल्हानी, राज साहू, मुख्य संरक्षक बीएल सुशीला साहू, हटा साहू समाज मुखिया हरिशंकर नायक सहित कई जिलों से आये पदाधिकारियों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान हरिशंकर
जिला महामंत्री कमलेश नायक, ब्लाक अध्यक्ष हटा गजेंद्र महाजन, युवा ब्लाक अध्यक्ष हटा के.के. साहू, महिला मंडल जिला अध्यक्ष रश्मि साहू तेन्दूखेड़ा, युवा जिला कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र साहू दमोह”त्रिमूर्ति ट्रेडर्स”, जिला कार्यकारी अध्यक्ष बाला प्रसाद साहू तेन्दूखेड़ा, जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र साहू हटा, जिला संगठन मंत्री मुकेश साहू ककराई हटा, जिला महासचिव इंजी. विनोद साहू दमोह, ब्लाक उपाध्यक्ष शुभम नायक, ब्लाक अध्यक्ष दमोह राकेश साहू दमोह, रामकुमार साहू पटेरा ब्लाक अध्यक्ष, अन्नू साहू
हिनोता अध्यक्ष, परषोत्तम साहू
पटेरा युवा अध्यक्ष एवं महिला मंडल प्रभारी शिखा साहू, अध्यक्ष मंजू साहू, उपाध्यक्ष आरती साहू सहित समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रदेश अध्यक्ष रविकरण साहू ने सभी को संबोधित कर कहा कि एक जुटता का संदेश लेकर निकला हूं, आप और हमारा समाज मजबूत हो यह मेरा प्रयास है, तीर्थ क्षेत्र की तरह माँ कर्मा देवी का मंदिर भी बनना चाहिए, हमे सम्मान के साथ जीना है, जब तक जम एक जुट नही होंगे, तब शोषितों की तरह हमे रहना ही पड़ेगा और जिस दिन हम एक जुट होकर हुंकार भरेंगे तो गूंज दूर तलक जाएगी, यह सफल आयोजन हमारी एक जुटता का ही प्रतिफल है। शुभम साहू सतना ने कहा कि समाज का यह आयोजन किसी महापर्व से कम नही था, विंध्य और बुंदेलखंड में हमारे समाज की स्थिति किसी से छुपी नही है, राजनीति का शिकार बनाया जाता है परन्तु अब हमें जागरूक होना है और सशक्त बनना है। कार्यक्रम के समापन पर हटा साहू समाज के वरिष्ठ गणमान्य जन भी मौजूद रहे। समापन पर सभी के प्रति अध्यक्ष हरिशंकर साहू ने कहा कि सभी का स्नेह सहयोग मिला और यह कार्यक्रम सफल हुआ, यही हमारी एक जुटता का परिणाम है, हमे इसी तरह समाज और एक दूसरे के लिए समर्पित रहना है ताकि हम सशक्त और मजबूत हो सके। उन्होंने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया एवं संचालन आशीष साहू ने किया एवं अंत मे भंडारे का आयोजन किया गया।



