किसानों को जैविक खेती से जुड़े केंचुआ खाद बनाने का किया लाइव डेमो
डिंडौरी जिले के कृषकों को नि:शुल्क जैविक खेती करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है,टीम के द्वारा लगातार क्षेत्र में किसानों को प्रशिक्षण देने का कार्य भी कर रही है।इसी क्रम में टीम डीएसएस ने कृषकों को जैविक खेती के प्रशिक्षण देने लिये डिंडोरी विकास खण्ड के शहपुरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मंझगांव पहुंचकर टीम के जैविक कृषि प्रशिक्षक बिहारी लाल साहू ने केचुआ खाद व जैविक कीटनाशक सहित अन्य जैविक पद्धति से निर्मित उत्पादों की जानकारी दिया गया,साथ ही कृषकों को जैविक खेती करने के लिए प्रोत्साहित भी किया।प्रशिक्षण कार्यक्रम में सेंटर फॉर एडवांस्ड रिसर्च एंड डेवलपमेंट कार्ड संस्था डिंडोरी के सीएफटी प्रोग्राम टीम के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। समिति के सचिव अधिवक्ता निर्मल कुमार साहू ने कृषकों को जैविक खेती कर स्वावलंबी बनकर अच्छी आय अर्जित करने को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में सीएफटी शहपुरा से खेमलाल साहू ,रामकिशोर बरमैया,प्रतिमा साहू,दिलीप सिंह तथा ग्राम पंचायत डोभी के रोजगार सहायक रघुवीर सिंह, कृषक उदय सिंह,परसोत्तम सिंह,इंद्रपाल सिंह,जगदीश सिंह, मदन सिंह,जयेंद्र सिंह,ध्रुव सिंह,
ईश्वर सिंह,काशीराम मरकाम,सुनील सिंह,सिया बाई मरावी,पार्वती मरावी,भानवती मरावी,नानबाई ,तितरीबाई,बेलीबाई मानतीबाई सहित डीएसएस एमपी के सदस्य ब्रम्हादी व अन्य लोग मौजूद रहे।