आरईएस के ग्रेवल सड़क पर सेंध लगा रहे कथित भाजपा नेता…..

पंचायतों में सड़क निर्माण कार्य व उनमें होने वाले धाँधली की चर्चा प्रायः अखबारों और डिजिटल प्लेटफार्मो में पढ़ने सुनने को मिलते रहते हैं बात अगर ग्रेवल मार्ग की हो और उसमे लीपापोती न हो यह विरले ही देखने को मिलता है समूचे जिला जनपद के ऐसे एक ग्राम पंचायत न होंगे जहां ग्रेवल मार्गों को मशीनरी रूप देकर फर्जी मस्टर न भरे गए हों पर आधा तीतर आधा बटेर का खेल तो चलता ही है तभी तो परसेंटेज का ग्राफ फुल होगा यह हाल तो जनपद क्षेत्रो की है पर जनपद से ऊपर आरईएस का मामला हो और उसमे कमीशन की कालिख न हो यह कहाँ सम्भव है बुढार जनपद क्षेत्र में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां आधे करोड़ के ग्रेवल मार्ग को मिट्टी और मशीनों की विसात पे तैयार किया जा रहा है।
शहडोल। बुढार जनपद क्षेत्र के आदर्श ग्राम पंचायतों में सुमार जमगांव ग्राम पंचायत में लगभग 50 लाख के आसपास का ग्रेवल मार्ग तैयार किया जा रहा है जो स्वास्थ्य केंद्र से ठोड़ी टोला तक निर्माणाधीन है और इस मार्ग की कुल लम्बाई लगभग 2700 मी के आसपास है मार्ग में मशीनरी उपकरणों के प्रयोग के सांथ ही उस पर पास के गड्ढों से जेसीबी लगाकर मिट्टी और मुरुम भरे जा रहे हैं
बिना लेबर कार्य तो कैसे होगा भुगतान-जानकारों की मानें तो कोई भी ग्रेवल मार्ग 60:40 के अनुपात में तैयार होता है जिसमे बिना मजदूरी भुगतान हुए कार्य से सम्बंधित भुगतान नही हो सकते पर यहां तो इस अनुपात को मिट्टी भरकर मट्टी पलीत किया जा रहा है और फर्जी मस्टरोल की विसात पर इस ग्रेवल सड़क की इबारत रखी जा रही है पास खड़े ग्रामीणों ने बताया की यह कार्य किसी भाजपा नेता की ठेकेदारी पर तैयार की जा रही है जो धनपुरी से लेकर बुढार की ठेकेदारी में चर्चित रहे है।
( हाँ यह सड़क गलत तरीके से बनाया जा रहा है इसका जांच होना चाहिए, जनपद सदस्य जमगांव)
( मेरा कार्य नही है मैं सिर्फ मटेरियल सप्पलाई कर रहा हूँ,ठेकेदार भाजपा नेता)