शासकीय अध्यापक संगठन 20 जुलाई को सौंपेगा ज्ञापन


शहडोल। मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा 2020 से वेतन वृद्धि एवं बढी हुई डी ए बेतन मे नहीं लग रहा है जबकि केंद्र सरकार सहित अन्य राज्यों में कर्मचारियों के वेतन वृद्धि एवं दैनिक भत्ता 28% किए जाने के आदेश जारी हो चुके हैं लेकिन मध्यप्रदेश में कर्मचारियों को ना तो एक भी परसेंटडी.ए की बढ़ोतरी की गई और ना ही उनका जो अधिकार है वेतन वृद्धि ही दी गई सरकार अन्य निर्णय बहुत जल्दी ले लेती है लेकिन कर्मचारियों की बात आती है तो हमेशा सरकार को अपना कोष खाली दिखता है शासकीय अध्यापक संगठन 2020 एवं 2021 के दोनों वेतन वृद्धि एक साथ लगाए जाने तथा केंद्र सरकार की समान 28% डीए दिए जाने के संबंध में 20 जुलाई को संगठन के द्वारा मुख्य मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए सभी पदाधिकारी मास्क एवं 2 गज की दूरी का ध्यान रखेगे।