कोल कर्मियों के क्वार्टर पर अवैध कब्जा किराए के मकान में रह रहे कर्मचारी

शहडोल। महाप्रबंधक एवं सहक्षेत्र प्रबंधक की मनमानियों से कॉलरी कर्मचारियों को कंपनी क्वार्टर मुहैया नहीं करा रही है। जबकि कड़ी मेहनत कर कर्मचारी कंपनी को कई अवार्ड दिला चुके हैं। लेकिन वे आज भी किराए के मकान में रहने को मजबूर हैं। कर्मचारियों का कहना है कि वे लोग मजबूरी में किराए के घरों में रहते हैं। दूसरी ओर अफसर मनमाने तरीके से गैर कर्मचारियों को भी क्वार्टर आवंटित कर रहे हैं।
क्वार्टर पर गैर कॉलरी कर्मचारियों का कब्जा हटाने के लिए प्रबंधन नहीं कर रहा पहल ! कार्मिक प्रबंधक, क्षेत्रिय प्रबंधक एवं महाप्रबंधक से सेटिंग कर गैर कर्मचारी 30 से 35 हजार देकर कंपनी क्वार्टर में रहते आ रहे हैं। जबकि इस बारे में कई बार यूनियन नेताओं एवं कर्मचारियों ने शिकायत की है।
क्वार्टर के बिना भी ले रहे बिजली, पानी का किराया
महाप्रबंधक एवं कार्मिक की मनमानी से आज भी जिन कर्मचारी को क्वार्टर
नहीं दिया गया है।