मैहर के स्मार्ट क्लाइमेट विलेज की खुली पोल

गोवर्धन गुप्ता, जबलपुर दर्पण मैहर। जनपद पंचायत मैहर के अंतर्गत आने वाला इटहरा गांव जो कि स्मार्ट क्लाइमेट विलेज घोषित है जहां पहली बारिश ने ही स्मार्ट क्लाइमेट विलेज की स्थिति की पोल खोल कर रख दी गांव में चारो तरफ जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई रहवासियों को भरी मशक्कतओं का सामना करना पड़ा रहा है हालात यह है कि गांव में महेज 15 मिनट की बरसात से पूरा का पूरा गांव जलमग्न हो चुका है कारण गांव में जल निकासी की व्यवस्था ना होने की वजह से घरों में पानी भर गया मानसून के 15 मिनट की बारिश में हालात बद से बदतर हो गए है जिसका खामियाजा ग्रामीण जनों को भुगतना पड़ रहा है ऐसा नहीं है कि ग्रामीणों ने इसकी शिकायत नहीं की पहले भी इसकी शिकायत मैहर के जिम्मेदार अधिकारियों से की जा चुकी है लेकिन आज तक इस गांव में जल निकासी की कोई सुचारू रूप की व्यवस्था नहीं बनाई गई जिससे यह स्थिति हर वर्ष निर्मित होती है जिसके चलते।