खादी ग्राम उद्योग के बाबू पैसे लेने के बाद भी नहीं दे रहा शासकीय योजना का लाभ

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिला मुख्यालय के ग्राम उद्योग कार्यालय में पदस्थ बाबू पैसे लेने के बाद भी शासकीय योजना का लाभ देने में आनाकानी कर रहा है, जिससे परेशान युवक ने जिला कलेक्टर से शिकायत कर कार्यवाही करने की मांग की है। जिले के समनापुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत कुकर्रामठ गांव निवासी राम प्रकाश राठौर ने जिला कलेक्टर से की गई शिकायत में उल्लेख किया कि जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में पदस्थ बाबू बसंत कुमार मरावी के द्वारा पैसे लेने के बाद भी शासकीय योजना का लाभ दिलाने में आनाकानी कर रहा है।शिकायतकर्ता ने पत्र में उल्लेख किया कि आवेदक ने पीएम ई जीपी के तहत रोजगार करने के उद्देश्य से लोन लेने के लिए ग्राम उद्योग कार्यालय में संपूर्ण दस्तावेज जमा किया था, बावजूद आवेदन के महिनों बाद भी योजना का लाभ पाने से युवक वंचित है।पीड़ित ने आरोप लगाया कि योजना का लाभ देने के लिए ग्राम उद्योग कार्यालय में पदस्थ बाबू के द्वारा पैसों की मांग की गई, प्रथम किस्त के तौर पर पीड़ित ने बाबू को ₹2000 रूपए दे भी दिए गए, लेकिन महीनों बाद भी कार्यालय में फाइल अटका पड़ा है, जिससे योजना का लाभ लेने के लिए पीड़ित कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर है, बावजूद विभागीय जिम्मेदारों द्वारा योजना का लाभ दिलाने के लिए कोई ठोस पहल नहीं कर रहे। परेशान पीड़ित ने जिला कलेक्टर से शिकायत कर पदस्थ बाबू के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है तथा प्रधानमंत्री के महत्वपूर्ण योजना पीएम ई जीपी के तहत लाभ दिलाए जाने की मांग की गई है।



