अमीरों को आवास और गरीबों को प्रवास की तर्ज पर जिले में चल रहा पीएम आवास योजना

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो।जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र डिंडोरी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र हितग्राहियों का चिन्हित करने में जिम्मेदार लोग मनमानी कर रहे हैं। गरीबों को प्रवास और अमीरों को आवास की तर्ज पर पीएम आवास योजना का लाभ जिले के जिम्मेदारों दिया जा रहा है,जिससे अधिकांश ग्रामीण अंचलों मैं गरीब आदिवासियों के मकान नहीं बन पा रहे हैं, जबकि उनसे कहीं ज्यादा संपन्न परिवारों में आवास योजना के तहत मकान बनकर तैयार हो गए हैं। आरोप है कि पंचायत के जिम्मेदार कर्मी पैसों की शह पर हितग्राहियों को पीएम आवास योजना के तहत लाभ दे रहे हैं, जबकि जिले के अधिकांश गरीब आदिवासी लोग पैसे नहीं दे पा रहे, जिससे आज भी अधिकांश परिवार कच्चे व जर्जर युक्त खपरैल वाली मकानों में रहने के लिए मजबूर हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों शहपुरा क्षेत्र के एक गांव में आदिवासी गरीब महिला का कच्चा मकान तेज बारिश में ज़मींदोज़ हो गया, जिससे महिला घायल हो गई, घायल महिला ने कड़ी मशक्कत के बाद कच्ची दीवार को तोड़कर बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल पाई। बताया गया कि पीड़ित महिला को अभी तक योजना के तहत पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिला है, जिससे वह कच्ची व जर्जर युक्त मकान में अपने बच्चों के साथ रहने के लिए मजबूर थी। जिलेभर मैं ऐसे ही अधिकांश गांव हैं, जहां पीएम आवास योजना का लाभ देने के लिए परिवारों के चिन्हित करने में मनमानी की जा रही है और अपात्र लोगों को योजना का लाभ दिया जा रहा है, जबकि गरीब परिवारों को आवास योजना का लाभ देने में मनमानी की जा रही है। पंचायत के जिम्मेदार लोगों की मनमानी की वजह से सैकड़ों गरीब परिवारों के मकान आज भी नहीं बन पा रहे, हालात यह हैं कि मजबूरन लोग कच्ची व जर्जर युक्त खपरैल वाली मकानों में रहने के लिए मजबूर हैं, बावजूद संबंधित जिम्मेदार लोग गरीब परिवारों को योजना के तहत पीएम आवास देने कोई पहल नहीं कर रहे।



