सेंट अलॉयसियस महाविद्यालय में प्रतियोगिता विज्ञान गर्जना का आयोजन

जबलपुर। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत जबलपुर के बीस से भी अधिक विद्यालयों के लगभग 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया है । इस कार्यक्रम के अंतर्गत तीन मुख्य प्रतियोगिता का अयोजन किया जा रहा है] जिनके शीर्षक है]आइडिया थोन] शाई]फाई ईगल] ट्रेज़र हंट हैं। इसके अतिरिक्त विज्ञान से संबंधित कुछ प्रदर्शनियां भी लगाई गई है । हमारे विद्यार्थी हमारे देश का आने वाला कल है और किसी भी देश के विकास में विज्ञान अहम भूमिका अदा करता है , लेकिन बीते कुछ वर्षों मैं यह देखा गया है की विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि कम होती जा रही है । अतः हमारे कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुझान और उत्साह उत्पन्न करना है । इस कार्यक्रम के माध्यम से यह कोशिश की जा रही है की विद्यार्थी विज्ञान के मैं रहते हुए अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं। यह कार्यक्रम हमारे प्राचार्य महोदय डॉ- – वज़न अरासु के मार्गदर्शन मै वप्रोधियोगीकी विभाग के प्रमुख डॉ- लक्ष्मीकांत पाण्डेय के सयोजन में किया जा रहा है। विज्ञानम गर्जना के मुख्य अतिथि जबलपुर के कुशल] योग्य] प्रतिभाशाली महापौर जगत बहादुर ]अन्नू भईया] तथा जबलपुर इनक्यूबेशन सेंटर के प्रबंधक अग्रांशु दिवेदी है



