टीएमयू में होगी मैथ्स की फर्स्ट नेशनल ई-कांफ्रेंस

ख़ास बातें
देश के जाने-माने गणितज्ञ करेंगे शिरकत
प्रो. भार्गव और प्रो. भारद्वाज होंगी चीफ गेस्ट
37 रिसर्च पेपर्स चार सत्रों में होंगे प्रस्तुत
वर्चुअली कांफ्रेंस से जुड़ेंगे 11 सूबों के शोधार्थी
मैथमेटिक्स कांफ्रेंस सोविनियर का भी होगा विमोचन
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड कंप्यूटिंग साइंसेस – एफओईसीएस की ओर से मैथमैटिक्स नेशनल ई-कांफ्रेंस होगी। दो दिनी इस फर्स्ट कांफ्रेंस का आगाज 23 जुलाई को होगा। एडवांसमेंट इन मैथमैटिक्स एंड इट्स इमर्जिंग एरियाज-एआईएमईए-2021 की आईआईटी, रुड़की की प्रो. राज रानी भार्गव फर्स्ट डे जबकि गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, नई दिल्ली की प्रो. रश्मि भारद्वाज सेकंड डे मुख्य अतिथि होंगी। इनके अलावा बिट्स पिलानी के डॉ. देवेंद्र कुमार, चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के डॉ. नागेंद्र कुमार और जम्मू आईआईएम के डॉ. सुजीत कुमार सिंह सरीखी गणित की हस्तियां कांफ्रेंस में शिरकत करेंगी। कांफ्रेंस में विशेषज्ञ गणित की नवीन प्रौद्योगिकी को लेकर अपने अनुभव साझा करेंगे। ई-कांफ्रेंस में यूपी, दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, बिहार, झारखण्ड, एमपी, केरल, तमिलनाडु, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर की मैथ्स फैकल्टी, रिसर्चर्स और स्टुडेंट्स वर्चुअली जुड़ेंगे। कांफ्रेंस के लिए देशभर से 87 शोधपत्र प्राप्त हुए हैं। स्क्रीनिंग के बाद 37 रिसर्च पेपर चार सत्रों में प्रस्तुत किए जाएंगे। कांफ्रेंस के दौरान मैथमैटिक्स सोविनियर का भी विमोचन होगा। यूनिवर्सिटी के चांसलर श्री सुरेश जैन, ग्रुप वाइस चेयरमैन श्री मनीष जैन, वीसी प्रो. रघुवीर सिंह और एमजीबी श्री अक्षत जैन, रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा, एफओईसीएस के निदेशक एवं एआईएमईए-2021 के जनरल चेयर प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी ने उम्मीद जताई, यह कांफ्रेंस शोधार्थियों के लिए वरदान साबित होगी। यह जानकारी देते हुए गणित विभाग के एचओडी डॉ. अजीत कुमार, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मी कांत तिवारी और कांफ्रेंस के कन्वीनर डॉ. आलोक कुमार गहलौत ने बताया, प्रतिदिन कांफ्रेंस के दो सत्र होंगे। उल्लेखनीय हैं, ई-कांफ्रेंस की मुख्य अतिथि प्रो. राज रानी भार्गव और प्रो. रश्मि भारद्वाज देश की नहीं बल्कि दुनिया की जानी-मानी गणितज्ञ हैं।



