अनूपपुर दर्पणमध्य प्रदेश

ग्रामीणों ने लगाया आरोप ग्राम पंचायत के भवन से लेकर ग्राम पंचायत के काम तक भ्रस्टाचार मे संलिप्त सरपंच,सचिव,इंजीनियर

ग्राम पंचायत पड़रिया में खूब घूमा भ्रष्टाचार का पहिया

प्रदेश सरकार में पिछले कई सालों में गांवों में बहुत विकास हुआ। कच्ची सड़कें गायब हो गईं और गांवों में कई विकास कार्य हुआ लेकिन सिर्फ कागजो मे, भ्रष्टाचार भी खूब हुआ। विकास और भ्रष्टाचार का पहिया साथ-साथ घूमा।

ग्राम पंचायतों में लगातार भ्रष्टाचार बढऩे के पीछे की मुख्य वजह जिम्मेदार अफसरों द्वारा कार्रवाई न करना व उनकी गलतियों पर पर्दा डालना है। ऐसा ही एक मामला पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत पडरिया का है।

पुष्पराजगढ़ बृजेंद्र सोनवानी की खबर। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत पडरिया में विकास कार्यों की पोल खुल रही है। ग्रामीण का आरोप है कि ग्राम पंचायत में कोई भी कार्य सही तरीके से नहीं किए गए हैं, वहीं श्मशान घाट के निर्माण को भी नहीं छोड़ा। ग्राम पंचायत में आने वाली विकास कार्यों की राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए। ग्रामीणजनों का कहना है कि जांच कराई जाए तो लाखों रुपए के गबन का मामला सरपंच, सचिव एवं रोजगार सचिव पर बनेगा।

मनरेगा में कैसे भ्रष्टाचार हुआ वह बताया। मजदूरी का भुकतान ना होना यह सबसे बड़ी समस्या है ग्राम पंचायत पडरिया का लेकिन जितने भी काम ग्राम पंचायत मे हुए है उनकी राशि तो पूरी निकाली जा चुकी है जांच के लिए जो जांच दल आया हुआ था वो ग्रामीणजन की शिकायतों को नहीं सुना।

नहीं की मजदूरी फिर भी जारी हुई राशि-ग्रामीण द्वारा बताया गया कि मनरेगा से पंचायत में CC रोड, मुक्तीधाम,आवास योजना,रपटा,आदि का काम हुआ है। गांव के जिन लोगों ने मजदूरी नहीं कि उनकी फर्जी हाजिरी लगाकर राशि खाते में डलवाकर दबाव बनाते हुए निकलवा ली गई। सरपंच और सचिव सीधे लहजे में धमकी देते हैं कि हमारी कहीं भी शिकायत करो, कार्रवाई नहीं होने वाली। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत द्वारा 6 माह पहले सीसी सड़क का निर्माण कराया गया, वह उखड़ गई है। इतना ही नहीं सड़क निर्माण में जिन लोगों ने मजदूरी की है, उनको मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ। ग्रामीणों ने कलेक्टर से जांच कराकर कार्रवाई कराने मांग की है।

ग्राम पंचायत पड़रिया के सचिव पर पैसे गवन करने का लगाया ग्रामीणों ने आरोप-ग्राम पंचायत में बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना में भी जमकर पैसा लेकर योजना का लाभ देने की शिकायतें कई बार की जा चुकी हैं. इतना ही नहीं कई कार्यो की राशि को सचिव ने उस राशि को बिना कार्य कराए ही हजम कर लिया. जिसकी शिकायत की लेकिन आज तक दबंग सचिव के ऊपर कोई भी कार्रवाई नहीं हो सकी. उसी प्रकार पुलिया निर्माण में नाममात्र सीमेंट गिट्टी उपयोग कर लाखों रुपये डकार लिए गए. ग्रामीणों ने सचिव पर आरोप लगाते हुए कहा कि साहब कई सालों से जमे सचिव द्वारा ग्राम पंचायत में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है.

1- यह की ग्राम पंचायत पड़रिया के अंतर्गत ग्राम कुमहरवार में गौशाला निर्माण कार्य पंच परमेश्वर योजना के स्वीकृत राशि 864000/ है जिस की निकासी राशि 993600/ है जिसमें अधिक राशि 129600 /निकाल ले गया है जिसकी भुगतान शेष है।

2-यह की पुलिया निर्माण मुख्य मार्ग से रामघाट के बीच कराया गया है जिसकी स्वीकृत राशि 4 लाख ₹99999 है जिस की निकासी राशि 497101/जिसकी मजदूरी भुगतान शेष है।

3-यह की पीसीसीसी रोड निर्माण कार तिराहा से नर्मदा घाटी जिसकी लंबाई 350 मीटर है जिसकी स्वीकृत राशि 13 लाख 15000 है इसकी निकली राशि 10 लाख 89 हजार है जो अभी मजदूरी भुगतान शेष है।

4-यह की पीसीसी रोड से मारवाड़ में दयाराम के घर से भूख सिंह के घर सड़क निर्माण कार्य जिसकी स्वीकृत राशि 963000/ है जिसके निकासी 932481/ है जहां की मजदूरी भुगतान अभी शेष है।

5-यह की सीसी सीसी रोड निर्माण कार्य ग्राम पंचायत पड़रिया में जीवन के घर से जयशंकर के घर की ओर जिसकी लंबाई 350 मीटर है जो अभी तक कुल 173 मीटर का कार्य पूर्ण हो पाया है जिसमें निर्माण कार्य विशेष है जिसकी स्वीकृत राशि 124000 जिस की निकासी राशि 714000 है और अभी मजदूरी भुगतान शेष है।

6-यह कि पी सीसी रोड निर्माण कार्य पड़रिया उपसरपंच के घर से पी एस भवन जिसकी लंबाई 330 मीटर है जिसमें 172 मीटर कार पूर्ण हुआ है निर्माण कार्य अधूरा है ।जिसकी मजदूरी भुगतान अभी शेष है जिसकी स्वीकृत राशि 1240000 है जिसकी निकासी राशि 938800 है जहां की मजदूरी भुगतान अवशेष है।

7-यह तो शौचालय निर्माण कार्य मारवाड़ में बेचना की व्यक्तिगत शौचालय जिसकी स्वीकृत राशि 240000 है जिसकी निकासी राशि 431701 अधिक की राशि 191700 है जो जांच का विषय है।

8-यह कि शौचालय निर्माण कार्य पड़रिया में उन्हें 19 नग सामुदायिक शौचालय जिसकी स्वीकृत राशि 228000 है जिसकी निकासी कर ली गई है जिसकी निर्माण कार्य कहीं भी नहीं किया गया है जिसकी निषाद की राशि 288000 अधिक की राशि 6020 की छाया प्रति संलग्न है।

9-शौचालय निर्माण कार्य पड़रिया में 10 नग व्यक्तिगत शौचालय जिसकी स्वीकृत राशि ₹12000 है जिसकी प्रोत्साहन राशि हितग्राहियों को आज तक प्राप्त नहीं हुआ है।

10-यह की शौचालय निर्माण कार्य पड़रिया में 25 नग व्यक्तिगत शौचालय जिसकी स्वीकृत राशि 300000/- है जिसकी निकासी राशि 710020 है जिसकी प्रोत्साहन राशि आज तक प्राप्त नहीं हुई है जिसकी अधिक की राशि 410020 हाय जिसे अधिक मात्रा में निकाल लिया गया है जिसकी सूची उपलब्ध कराई जाए।

11-ग्राम पंचायत पड़रिया में रंगमंच निर्माण कार्य कुम्हरवार में स्वीकृत राशि 130000 है जिस की निकासी राशि 69506 जिसमें अभी तक पलेंथ लेवल तक कार्य हुआ है शेष निर्माणाधीन है।

12-यह की ग्राम पंचायत चौकीदार राम चरण पिता प्रेमलाल पनिका ग्राम कुम्हरवार को मजदूरी भुगतान वर्ष 2018 से आज दिनांक तक शेष है जबकि सचिव श् आनंद महोदय द्वारा 17/4/ 2018 को रुपए 44000 व 15-9-2019 को रु 40,000 चौकीदार मजदूरी भुगतान के नाम से निकासी कर लिया गया है उक्त राशि ग्राम पंचायत चौकीदार रामचरण को आज दिनांक तक राशि प्राप्त नही हुई है जो मानदेय की राशि को खाता में डालने के नाम से सचिव आनंद महोबे द्वारा खाता पासबुक एवं आधार कार्ड की छाया प्रति कई बार लिया गया है उक्त राशि की निकासी की राशि निकाल लिया गया है।

जहां पर ग्राम पंचायत के सरपंच-सचिव द्वारा की जा रही मनमानी व गड़बड़ी की शिकायत गांव के जागरुक युवक प्रमाण सहित अफसरों से शिकायत की।शिकायत पर जिले से टीम गठित कर ग्राम पंचायत पडरिया मे जांच करने SDM पुष्पराजगढ़ अभिषेक चोधरी , जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ CEO देवेंद्र सोनी ओर भी अधिकारी पहुचे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

situs nagatop

nagatop slot

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88