पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर शिवसेना ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण न्यूज।जिले में शिवसेना जिला इकाई द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि प्रदेश में लगातार बढ़ती हुई महंगाई ने लोगों की आर्थिक स्थिति खराब कर दी है। लगातार देश में पेट्रोल, डीजल व गैस सिलेंडर के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं शिवसेना ने बढ़ते हुए दामों को कम करने की मांग शासन प्रशासन से की गई है। उल्लेख किया गया कि मध्य प्रदेश सरकार महंगाई दर को कम करने में नाकाम है, अगर इसी तरह से महंगाई दर लगातार हावी रही तो आने वाले दिनों में शिव सैनिकों द्वारा शासन प्रशासन के खिलाफ पूरे प्रदेश स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। प्रशासन को ज्ञापन सौंपते समय शिवसेना जिला प्रमुख मुरली पाराशर, बबलू गौतम, जगदीश ठाकुर सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।



