स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्षाल्लास और सम्मानपूर्वक मनाया जाएगा : कलेक्टर रत्नाकर झा

डिंडौरी, जबलपुर दर्पण न्यूज। जिले में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्षाल्लास और सम्मानपूर्वक मनाया जाएगा। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउंड डिंडौरी में संपन्न होगा, कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन द्वारा जारी कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी पालन किया जाएगा। जिले के सभी कार्यालयों में ध्वजारोहण कर राष्ट्रग्रान गाया जाएगा और कार्यालय भवन में विद्युत रोशनी की व्यवस्था की जाएगी। कलेक्टर रत्नाकर झा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देष दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, अपर कलेक्टर अरूण कुमार विष्वकर्मा, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी अंजू अरूण विष्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल, एसडीएम डिंडौरी महेश मण्डलोई, एसडीएम शहपुरा काजल जावला, सहायक आयुक्त जनजाति कार्यविभाग डॉ0 संतोष शुक्ला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 रमेश मरावी, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान राघवेन्द्र मिश्रा, कार्यपालन यंत्री रवि डेहरिया, जिला आपूर्ति अधिकारी आर.एम. सिंह, जिला कोषालय अधिकारी एम.एस. बघेल, सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित होगा मुख्य कार्यक्रम का आयोजन-बैठक में बताया गया कि मुख्यातिथि के द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया जाएगा तथा परेड की सलामी ली जाएगी एवं रंग-बिरंगे गुब्बारे खुले आसमान में छोड़े जाएंगे। आयोजित कार्यक्रम में जिले के सम्मानीय नागरिकों को आमंत्रित किया जाएगा, नोवल कोरोना वायरस संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी का आयोजन नहीं किया जाएगा। विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे। कलेक्टर श्री झा ने स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल के मैदान की तैयारी पुलिस रक्षित निरीक्षक से समन्वय कर कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग और मुख्यनगर पालिका अधिकारी डिंडौरी के द्वारा करने के निर्देश दिए। उन्होंने पंडाल, माईक, शामियाना, साज-सज्जा, सामाग्री एवं जनरेटर की व्यवस्था करने को कहा गया है। आयोजित कार्यक्रम में गमले, और फूल-मालाओ की व्यवस्था सहायक संचालक उद्यानिकी करेंगे।



