मुक्तिधाम मे हुआ वृक्षारोपण

मण्डला. मण्डला नगर के खैरी मुक्तिधाम परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मुक्तिधाम समिति के उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल एवं सचिव प्रदीप खरबंदा ने बताया कि पूर्व के वृक्षारोपण कार्यक्रम को आगे बढाते हुए इस अवसर पर जनपद मण्डला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शैलेन्द्र शर्मा के मुख्य अतिथि एवं पूर्व संयुक्त संचालक उद्यानकी सुनील कुमार खासकलम के विषिष्ट अतिथ्य में सम्पन्न हुआ इस अवसर पर जनपद सहायक यंत्री कोटेकर मेडम, जिला पंचायत से मैडम सीमा पटले उपयंत्री संदीप मिश्रा उपस्थित थे । सभी ने मुक्तिधाम समिति के इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेकर वृक्ष लगाए तथा समिति की प्रषंसा की इसके अतिरिक्त समिति के श्री बंसत अग्रवाल अरविंद शुक्ला, राजेष कान्तोडे, प्रदीप खरबंदा ने भी अपने अपने परिजनों के नाम से वृक्षारोपण किया । सभी अतिथियों ने मुक्तिधाम परिसर में निर्माणाधीन सार्वजनिक शौचालय, सेग्रिगोषन शेड एवं अन्य कार्यो का निरीक्षण किया । इस अवसर पर अनूप मिश्रा, प्रकाषचंद सराफ, दिलीप पमनानी, अशोक जसवानी, विक्रांत श्रीवास, अरूण तिवारी, ललित रजक आदि उपस्थित थे ।



