आज सोमवार विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के बजाग जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरसोद के पंचायत प्रांगण में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैैं, जिसका फाइनल मुकाबला आज सोमवार विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर खेला जाएगा। बताया गया कि कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को किया गया था, इसमें घौपतपुर, झिंझरी, पाटन, परसवह,बरसोद, पच्छाटोला, बाखा, डिंडौरी, करौंदा सहित अन्य टीमों ने हिस्सा लिया था। रविवार को करौंदा और बाखा डिंडौरी के बीच मैच खेला गया,जिसमे करौंदा की टीम ने जीत हासिल की। बताया गया कि विजेता टीम को पाँच हजार नगद एवं द्वितीय पुरुस्कार पच्चीस सौ रुपया व तृतीय पुरुस्कार एक हजार के साथ सील्ड से सम्मानित कर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता को देखने के लिए आसपास गांवों से बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ नजर आ रही है, खिलाड़ियों के रोमांचक मैच को देखकर दर्शक भी बहुत ही ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं। मैच का फाइनल मुकाबला आज सोमवार विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर खेला जाएगा। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष डॉक्टर मानसिंग कारपेती, उपाध्यक्ष जियालाल मरावी, सचिव सन्तोष मरकाम सहित आसपास ग्रामों के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।



