युवा कांग्रेस के नेतृत्व में मध्यप्रदेश विधानसभा घेराव में सम्मिलित होने के लिए युवाओं से की अपील

अनूपपुर । भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्वारु, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस 11 अगस्त 2021 को विधानसभा घेराव करने जा रही है भा.रा.छा.सं. (एनएसयूआई) के जिला अध्यक्ष एवं जिला सचिव यु.कां. संजय सोनी ने अनूपपुर जिला के सभी युवा साथियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में भोपाल पहुंचे और प्रदेश की गूंगी बहरी सरकार को जगाने का काम करें !
संजय सोनी ने कहा कि जब से मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह मुख्यमंत्री बने हैं तब से मध्यप्रदेश में अपराधियों का हौसला बुलंद हो गया है बेरोजगारी की स्तर बढ़ती जा रही है महिला उत्पीड़न में मध्य प्रदेश फिर नंबर वन बनने की कगार में है माफिया राज चरम पर है महंगाई रुकने का नाम नहीं ले रहा है बिजली विभाग की मनमानी बढ़ती जा रही है किसानों को प्रताड़ित किया जा रहा है एवं कृषि खाद्य सामग्रियों के मूल्य दिन-ब-दिन बढ़ाए जा रहे हैं आज शिवराज सिंह चौहान से मध्य प्रदेश का हर वर्ग प्रताड़ित है चाहे वह सरकारी कर्मचारी हो या मध्य प्रदेश के आम जनमानस इन्हीं सब समस्याओं के विरोध में शिवराज को बेनकाब करने के लिए सभी युवा साथी आगे आए!



