जिला कलेक्टर रत्नाकर झा आज पुलिस ग्राउंड में करेंगे ध्वजारोहण

डिंडौरी, जबलपुर दर्पण न्यूज। जिला कलेक्टर रत्नाकर झा आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस परेड ग्राउंड में प्रातः 9ः00 बजे ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन करेंगे। बताया गया कि स्वतंत्रता दिवस का मुख्य जिला स्तरीय कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउण्ड डिंडौरी में संपन्न होगा। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 8ः55 बजे से किया जाएगा, जहां मुख्य अतिथि का आगमन प्रातः 9ः00 बजे,ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान प्रातः 9ः05 बजे, परेड कमांडर द्वारा रिपोर्ट एवं परेड निरीक्षण प्रातः 9ः15 बजे होगा। मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री का संदेश वाचन प्रातः 9ः30 बजे तथा हर्ष फायर प्रातः 9ः40 बजे,मार्च पास्ट प्रातः 10ः00 बजे, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रातः 10ः45 बजे, पुरूस्कार वितरण प्रातः 11ः00 बजे तथा बाद में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का आभार प्रदर्शन भी किया जाएगा।



