मण्डला दर्पणमध्य प्रदेश
एफ/148 वाहिनी कैंप परिसर मोतीनाला मे 75 वाँ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया

मण्डला। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य मे एफ/148 वाहिनी कैंप परिसर मोतीनाला जिला मंडला में सी आर पी एफ एवम् हॉक पुलिस बल मध्य प्रदेश के द्वारा 75 वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया गया।
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर एफ/148 वाहिनी सी आर पी एफ एवं हॉक पुलिस बल के बीच वॉलीबॉल मैच एवं अन्य विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमे सी आर पी एफ तथा हॉक पुलिस के अधिकारीगण एवं समस्त कार्मिक मौजूद रहे।
हरवेश चंद यादव (सहायक कमांडेंट) एफ/148 वाहिनी सी आर पी एफ एवं हॉक पुलिस के निरीक्षक अंशुमान सिंह द्वारा विजेता और उपविजेता टीम के सदस्यों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।



