कई चहरो को मायूस कर जिलाप्रशासन का सम्मान समारोह सम्पन्न।

नरसिंह्पुर। जिला प्रशासन द्वारा 15 अगस्त को किये गए सम्मान से कई कोरोना वीरों का मनोबल गिरा क्योंकि नरसिंहपुर जिले में फास्ट और सेकिंड लहर में कई ऐसे प्रशासनिक अधिकारी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने अपनी जान दाव पर लगाकर अपना फर्ज निभाया है । ऐसे योद्धाओं का आज सम्मान नही किया गया नाही किसी नेता जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर गया जिससे कई लोगों ने अपनी पीड़ा दबी जुबान से सुनाई वही जिन लोगो का सम्मान किया गया उसकी कैटगिरी का आंकलन कैसे किया गया ये भी समझ से परे रहा इसी गाडरवारा शहर में लगातार संक्रमित मरीजों का दाह संस्कार करने वाली गाडरवारा नगर पालिका की टीम जो खुद संक्रमित हो गए लेकिन आखरी समय तक अपना फर्ज निभाया उन्हें याद तक नही किया गया सम्मान का कोई मोल नही होता वह अमूल्य है प्रशासन को चाहिए था कि एक प्रमाण पत्र ही अगर ऐसे योद्धाओं को दे देते तो इसकी कीमत उनके लिए बहुत ज्यादा थी उनका मनोबल भी बढ़ता। आगें चलकर वह ओर ईमानदारी से और लगन लगाकर आपना कार्य करते लेकिन अफसोस की बात एक कागज भी प्रशासन के जी से नहीं छूटा।



