दमोह भाजपा जिलाध्यक्ष के बयान से आहत होकर कार्यालय की दीवाल पर चस्पा दिए इस्तीफे

दमोह भाजपा में इस्तीफो का दौर शुरू:9 पूर्व पार्षदों,पूर्व जिला महामंत्री और युवा मोर्चा पूर्व जिला उपाध्यक्ष सहित 12 लोगों ने भाजपा कार्यालय की दीवाल पर चिपका दिया इस्तीफा
जबलपुर दर्पण दमोह ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी के 9 पूर्व पार्षदों जिनमें कई वरिष्ठ पार्षद सम्मिलित है और भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री युवा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं नगर मंडल अध्यक्ष सहित कुल 1 दर्जन कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया भाजपा जिला अध्यक्ष के कार्यालय में ना होने पर और अन्य कोई वरिष्ठ पदाधिकारी ना होने पर सभी ने अपने इस्तीफे कार्यालय की दीवाल पर चस्पा कर दिए।प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने वालों में पूर्व जिला महामंत्री मनोज अग्रवाल, पूर्व पार्षद रमेश जैन खजरी, इस्लाम पठान, नितिन चौरसिया पप्पू मलाई, उषा विनोद अग्रवाल, पूजा राज, शादाब खान, आशीष नेमा, निर्विरोध निर्वाचित पार्षद वंदना चौरसिया, कविता यादव, युवा मोर्चा पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं नगर मंडल अध्यक्ष विवेक अग्रवाल और संजू यादव ने अपने इस्तीफे कार्यालय की दीवाल पर चस्पा कर दिएनगर पालिका परिषद दमोह के पूर्व सभापति एवं पार्षद नितिन चौरसिया पप्पू मलाई ने कहा कि विगत 2 वर्षों से हम जैसे निष्ठावान कार्यकर्ताओं की निष्ठा पर सवाल उठाए जा रहे थे विगत दिनों जिला अध्यक्ष भाजपा द्वारा एक बयान दिया गया था जिससे हमारी भावनाओं को ठेस पहुंची है उस से आहत होकर हम सभी पार्षद गण इस्तीफा दे रहे हैंवरिष्ठ पार्षद इस्लाम पठान ने कहा कि हम सभी पुराने कार्यकर्ता को किसी भी तरह की जिम्मेदारी और बैठकों की सूचना नहीं दी जाती है हम भाजपा की विचारधारा से जुड़े हुए थे अब भाजपा संगठन अपनी विचारधारा से पीछे हट चुकी है इसलिए हम सब इस्तीफा दे रहे हैंपूर्व जिला महामंत्री मनोज अग्रवाल ने कहा कि हम विद्यार्थी परिषद और भाजपा के पुराने कार्यकर्ता हैं हम अटल आडवाणी की भाजपा की नीति के कारण संगठन से जुड़े थे अटल जी ने 1 वोट से अपनी सरकार गिरवा ली थी लेकिन सिद्धांतों से समझौता नहीं किया था वर्तमान में कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त कर सरकार बनाई गई सत्ता मोह में पार्टी डूब चुकी है हम जैसे पुराने कार्यकर्ताओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा इसलिए हम सभी इस्तीफा दे रहेमहिला पार्षद पूजा राज ने कहा कि भाजपा में नए नवेले कार्यकर्ता आ जाने से हम जैसे पुराने कार्यकर्ताओं की पूछ परख नहीं की जाती हमें नजरअंदाज किया जाता है वरिष्ठ नेतृत्व को यह विचार करना होगा कि घर में नए मेहमान आने पर घर के सदस्यों की अनदेखी नहीं की जातीयुवा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने कहा कि हम जैसे कई वरिष्ठ एवं युवा कार्यकर्ता महीनों से उपेक्षित 2021 के दमोह चुनाव के बाद हम जैसे कार्यकर्ताओं को किसी भी तरह की जिम्मेदारी नहीं दी जा रही है जिसकी जानकारी भी जिलाध्यक्ष दमोह को दी थी परंतु उनके द्वारा भी कोई कदम नहीं उठाया गया और विगत दोनों जिला अध्यक्ष का जो बयान सामने आया है उससे हम सभी आहत हैं मैं कहना चाहता हूं कि भाजपा को बदनाम करने का कृत्य हम जैसे कार्यकर्ता नहीं कर रहे वर्तमान भाजपा में बैठे लोग स्वयं भाजपा को बदनाम कर रहे हैं रही राष्ट्रवाद की बात तो मैं पूछना चाहता हूं कि विधानसभा चुनाव 2018 में ऐसे कार्यकर्ताओं की राष्ट्रवाद की भावना कहां थी जो भाजपा प्रत्याशी को हराने में लगे हुए थे।



