शराब के नशे मैं बाईक सबार ने भैस मैं मारी टक्कर, चालक और भैंस की मौत,एक की हालत गंभीर

जबलपुर दर्पण ब्यूरो अरविंद कुमार द्विवेदी छतरपुर
मामला सटई थाने का है।बताया जा रहा है कि थाना सटई अंतर्गत ग्राम रामनगर पोस्ट कुपिया के निवासी जगदीश साहू और लखन यादव सटई तेरहवीं मैं सम्मलित होने आये थे।सटई मैं दारू पीने और खाना खाने के बाद लगभग गुरुवार को शाम 7:00 बजे दोनों बाईक पर सवार हो कर अपने गाँव रामनगर जा रहे थे।ढोगरा के आगे पम्प हाऊस के पास एक भैंस से जोरदार टक्कर हो गई।भैस की मौके पर ही मौत हो गई।आसपास के लोगो द्वारा थाना सटई को सूचना दी गई।जिस पर तत्यपर्यता दिखाते हुये थाना प्रभारी एसआई प्रदीप सराफ ने टीम गठित कर मोके पर भेजा गया।पुलिस द्वारा दोनों घायलों को निजी वाहन से सटई अस्पताल लाया गया।जहाँ पर मौज़ूद डॉ द्वारा दोनों की हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया।जिला अस्पलात पहुँचने पर जगदीश साहू पिता जवाहर साहू उम्र 40 वर्ष निवासी रामनगर को डॉ द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।जिला अस्पताल मैं शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौप दिया गया।जब कि अन्य घायल लखन यादव की हालत गंभीर बनी हुई है जिसका ईलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।



