दीनदयाल अंत्योदय रसोई 10 रुपये में भर पेट भोजन गरीबों के लिए हुआ सपना
गोवर्धन गुप्ता जबलपुर दर्पण मैहर। शारदा देवी रोड़ बस स्टैंड में संचालित दीनदयाल अंत्योदय रसोई गरीबो को 10 रुपये में भर पेट भोजन के लिए सरकार ने अच्छी सोच के साथ सुभारम्भ किया गया था लेकिन रुपये कमाने की होड़ ने इसको भी ठेकेदारों ने भृष्टाचार का कीड़ा लगा दिया जो धीरे धीरे मात्र दीनदयाल अंत्योदय रसोई गरीबो के भर पेट भोजन के नाम पर रह गया और शासन को चुना लगा रहे है ,सूत्रों की माने तो 15 दिनों से ऊपर हो चुके है दाल के दर्शन नही हुए सब्जी भी आलू कम पानी ज्यादा मसाला का भी पता नही साथ मे नमक भी अलग से चावल में डालकर स्वादिष्ट बनाकर गरीब खाता है रोटी भी 5 के स्थान पर 4 ही दिया जा रहा है, चावल भी पानी वाली सब्जी में अलग से नमक डालकर मजबूरी में खाने को लोग मजबूर है इस सब पर किसी अधिकारी के पास समय तक नही की कम से कम हफ्ते दिन में एक बार तो चेक कर ले लेकिन फुर्सत ही नही, इस सम्बंध में जब एसडीएम मैहर से फोन लगाया गया तो फोन नही उठा, जब मैहर सीएमओ जितेंद्र सिंह परिहार से बात की गई तो ये बताया गया कि अभी मीटिंग है फ्री होकर देखते है। खाने में केवल चावल, 4 रोटी, सब्जी पानी रहित, साथ मे नमक स्वाद अनुसार, इतने आइटम थाली में दिया जाता है।