हृदय विदारक घटनाः युवती ने दो बच्चियों को कुँए में फेंका, खुद ने भी लगा ली फांसी

जबलपुर दर्पण ब्यूरो अरविंद कुमार द्विवेदी छतरपुर। हृदय को बिचलित कर देने बाली घटना सटई अंतर्गत ग्राम परवा की है।थाना प्रभारी एसआई प्रदीप सराफ ने बताया कि दोपहर 1 बजे के लगभग डायल100 पर सूचना प्राप्त हुई थी कि एक युवती जो कुँए के अंदर फाँसी लगा ली है साथ ही एक बच्ची का शव भी कुँए मैं तैर रहा है।जिस पर तत्यपर्यता दिखाते हुए डायल 100 बिजाबर पायलट योगेन्द्र सिंह बुंदेला आरक्षक दीपक चौबे मौके पर पहुँचे।साथ ही थाना प्रभारी एसआई प्रदीप सराफ दल बल के साथ मौके पर पहुँचे।ग्राम वासियों की मदद से पुलिस ने शवों को बाहर निकाला।प्रभारी ने बताया कि अज्ञात कारणों के चलते मृतिका युवती रानी यादव पति कन्हैया यादव उम्र 25 वर्ष निवासी परवा ने अपनी दोनों बच्चियों को पहले कुँए मैं फेका।और फिर स्वम कुँए के अंदर फाँसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।एक बच्ची जो 3 वर्ष की है बो किसी ईट के सहारे लटक गई।जिससे बो बच गई बही एक 10 माह की मासूम बच्ची की भी कुँए मैं डूबने से मौत हो गई हैं।इस घटना से पूरा गांव सदमे मैं है।जिसने भी ये मंजर देखा उसकी रूह काप गई।पुलिस द्वारा शवो का पंचनामा भरकर शवो को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सटई लाया गया।जहाँ पर मौजूद बीएमओ डॉ मनोज पाल द्वारा शवों का पोस्टमार्टम कर शवो को परिजनों के सुपुर्त कर दिया गया है।



