मंडल अध्यक्ष की अगुवाई में सामाजिक मुद्दों को लेकर केंद्रीय मंत्री से हुई चर्चा

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। पिछले दिनों डिंडोरी नगर आगमन के दौरान केंद्रीय मंत्री फगन सिंह कुलस्ते का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। मुलाकात के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष डिंडोरी के लक्ष्मण सिंह ठाकुर की अगवानी में सजातीय लोगों ने सामाजिक मुद्दे को लेकर मंत्री से चर्चा किया गया। सामाजिक मुद्दों को लेकर हुई चर्चा के बाद विभिन्न मांगों को लेकर मंत्री श्री कुलस्ते को ज्ञापन भी सौंपा गया। प्रमुख मांगों में मुख्यालय के समनापुर तिराहा में महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने, तिराहा का नामकरण बदलने व राठौर समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। मांगों को जायज बताते हुए श्री कुलस्ते ने जल्द से जल्द मांगों को पूरा करने का आश्वासन भी दिया गया। ज्ञापन के दौरान राठौर समाज के लक्ष्मण सिंह ठाकुर, चेतराम राजपूत, संतोष सिंह चंदेल, परसराम पाराशर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।



