अघोषित बिजली कटौती बनी समस्या रहवासी रतजगा करने मजबूर

संवाददाता बिंजन श्रीवास
कटनी रीठी। कटनी जिले के रीठी तहसील मुख्यालय व ग्रामीण अंचलों के रहवासी इन दिनों बिजली विभाग की मनमानी से बेहद परेशान हैं। विद्युत विभाग द्वारा जारी अघोषित बिजली कटौती के कारण लोग रतजगा करने मजबूर हैं। बताया गया कि विगत आठ-दस दिनों से रीठी मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों विद्युत विभाग द्वारा लगातार अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। जिससे लोग बेहद परेशान हैं। देखा गया कि रीठी क्षेत्र में कब बिजली बंद हो जाए और कब चालू हो जाए। इसका कोई भरोसा नही रहता है। क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली कटौती से जहां आम लोग परेशान हैं ही तो वहीं दूसरी ओर किसान भी खून के आंसू रोने मजबूर हैं। किसानों का कहना है कि वारिश नही होने से उनकी फसल सूखने की कगार पर आ गई है, जैसे-तैसे मोटर पंप के सहारे फसल को नुकसान से बचाने का प्रयास कर रहे हैं तो विद्युत विभाग अघोषित बिजली कटौती कर अरमानो पर पानी फेरने का काम कर रहा है। रीठी निवासी मयंक कंदेले, कमलेश नामदेव, धीरज कुमार, बिंजन श्रीवास, मुकेश कंदेले, मोहन पाठक ने आरोप लगाते हुए बताया कि रीठी क्षेत्र मे विद्युत विभाग द्वारा दिन-दिन भर व रात-रात भर अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। बताया गया कि जब अघोषित बिजली कटौती की दूरभाष पर विद्युत विभाग मे पदस्थ अधिकारी कर्मचारीयों से जानकारी लेने का प्रयास किया जाता है तो जिम्मेदारों द्वारा फोन तक रिसीव नही किया जाता है। बेपरवाह हुए रीठी विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी इन दिनों मनमानी पर उतारू हैं, साथ ही इनके द्वारा विद्युत सुधार कार्य भी अनभिज्ञ कर्मचारीयों से कराया जाता है। जिनका विभाग के किसी भी पन्ने मे नाम तक नही है। उनसे ही विद्युत पोलों मे भी चढा कर सुधार कार्य कराया जाता है। लोगों का कहना है कि रीठी विद्युत विभाग मे पदस्थ अधिकारी कर्मचारीयों की राजनैतिक गलियारे में पकड़ मजबूत है जिसके चलते यह मनमानी पर उतारू है। ग्रामीणों ने क्षेत्र में पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने की मांग की है।



