टीआई अनिल सिंघई की लोकप्रियता के चलते,जगह-जगह हो रहा सम्मान

करेली।थाना करेली में विगत 22 माहों से अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं नगर निरीक्षक अनिल सिंघई के सेवानिवृत्त होने पर नगर सहित जिले में जगह-जगह सामाजिक संस्थाओं व समाजसेवियों द्वारा उनके विदाई समारोह का आयोजन किया जा रहा है,विगत दिवस नगर के निरंजन चौक स्थित दीनदयाल उपाध्याय भवन में अखिल विश्व हिन्दू एकता मंच के द्वारा नगर निरीक्षक के विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित अतिथियों ने सिंघई साहब के सफलतम कार्यकाल पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इनके कार्यकाल में किसी भी व्यक्ति को बेवजह परेशान नहीं किया गया और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की खिंचाई में भी कोई कसर नहीं छोड़ी गई,अपनी प्रशासनिक सेवा के साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़ कर अपना योगदान देने के साथ ही न्यायसंगत कार्यप्रणाली से टीआई साहब की लोकप्रियता नगर में ही नही अपितु जिले में सर्वमान्य हो गई।अंत में सिंघई साहब ने अपने वक्तव्य में कहा कि नगर की सामाजिक संस्थाओं, राजनेतिक दलों सहित समाजसेवियों के द्वारा जो सयुंक्त रूप से जो सहयोग मिला उससे कार्य के प्रति उत्साह व मनोबल बढ़ा है,सेवानिवृत्त मात्र प्रशासनिक कार्यों से हो रहा हूँ सामाजिक सेवा में सदैव तटस्थ रहूँगा,करेली की जनता ने मुझे और मेरे परिवार वालों को जो प्रेम-स्नेह दिया है उसके लिए मैं सदैव आभारी रहूँगा।तत्पश्चात अखिल विश्व हिन्दू एकता मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा शाल श्रीफल के साथ स्मृतिचिन्ह भेंट कर टीआई साहब का सम्मान किया गया।कार्यक्रम में समाजसेवी, राजनैतिक दलों के नेता,पत्रकारगण सहित संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



