समाधान कार्यक्रम के प्रकरण सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निराकृत करेंः हर्षिका सिंह

मण्डला। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने समय-सीमा बैठक ली। बैठक में उन्होंने समाधान कार्यक्रम, सीएम हेल्पलाईन तथा अन्य विभागीय बिन्दुओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने समाधान प्रकरणों की विभागवार जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि सभी जिला अधिकारी अपने विभागों से संबंधित समाधान प्रकरणों का सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निराकरण सुनिश्चित करेंगे। श्रीमती सिंह ने बताया कि आगामी 7 सितम्बर को समाधान कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। सभी जिला अधिकारी अपने विभागों के प्रकरणों को आगामी 3-4 दिनों में प्राथमिकता के साथ निराकृत करेंगे। उन्होंने संबंधित विभागों से विभागवार जानकारी ली। कलेक्टर ने 300 दिवस से अधिक की शिकायतों की विस्तृत समीक्षा करते हुए विभागवार जवाब मांगे।
श्रीमती सिंह ने श्रम विभाग को निर्देशित किया कि अपील लगने की प्रक्रिया जल्द पूरा करें। उन्होंने सभी सीईओ जनपद को संबल के प्रकरणों के निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं के लिए पात्र व्यक्ति को लाभ देना प्रशासन की प्राथमिकता है। कलेक्टर ने स्पेशल क्लोज, फोर्स क्लोज, आंशिक बंद शिकायतों के प्रकरणों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विशेष एवं ठोस कारणों के आधार पर ही स्पेशल क्लोज की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अनिराकृत शिकायतों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कलेक्टर कार्यालय से ऐसे विभागों को स्पष्टीकरण के आदेश जारी किए जाएं। इसी प्रकार जिलाधिकारी अपने अधीनस्थों को नोटिस देकर अनिराकृत शिकायतों के संबंध में जानकारी लें।
कलेक्टर ने खाद्य विभाग को निर्देशित किया कि खाद्य विभाग से संबंधित अधिक से अधिक शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करें। उन्होंने बैठक में बिना अनुमति के अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को अवैतनिक करने के निर्देश दिए तथा बिना अनुमति के बैठकों या मुख्यालय से बाहर रहने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। श्रीमती सिंह ने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का सतत् निराकरण करने के लिए विशेष कैम्प लगाएं तथा बीएमओ को निर्देशित करें। उन्होंने जिले में खाद से संबंधित शिकायतों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिले में खाद की उपलब्धता सतत् रूप से सुनिश्चित करें। उन्होंने नैनपुर, बिछिया क्षेत्र में खाद की उपलब्धता के साथ-साथ आगामी आंकलन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
श्रीमती सिंह ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि 15 सितम्बर से नए सीजन का गिरदावरी रजिस्ट्रेशन प्रारंभ किया जा रहा है। राजस्व अमला पुरानी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए नए रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। इसी प्रकार गिरदावरी एन्ट्री भी सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर ने सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि चिकित्सकों एवं अन्य स्टॉफ की बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज करना प्रारंभ करें। उन्होंने कहा कि सभी डॉक्टर एवं अन्य स्वास्थ्य अमला समय पर चिकित्सालय पहुंचे। श्रीमती सिंह ने कोविड कल्याण योजना के तहत् लाभान्वित हुए बच्चों का एडमिशन, स्कॉलरशिप, खाद्यान्न उपलब्धता तथा अन्य पात्रता के अनुसार लाभ देने के निर्देश दिए। उन्होंने अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ निराकृत करने की बात कही।
बैठक में कलेक्टर ने आगामी 13 सितम्बर को आयोजित होने वाली कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में चर्चा के लिए निर्धारित किए गए बिन्दु तथा संबंधित विभागों से बिन्दुवार विस्तृत चर्चा की। उन्होंने जल-जीवन मिशन, आजीविका मिशन, ऑक्सीजन प्लांट की प्रगति, एक जिला-एक उत्पाद, मनरेगा, वृक्षारोपण के संबंध में जानकारी ली। श्रीमती सिंह ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में कोविड वैक्सीनेशन की गति को लगातार बढ़ाना है। सभी अपने स्तर पर जागरूकता, वैक्सीनेशन के लिए मोबेलाईजेशन करें। इसी प्रकार द्वितीय डोज के लिए पात्र व्यक्तियों का वैक्सीनेशन पूर्ण कराएं। कलेक्टर ने किसान क्रेडिट कार्ड, मत्स्य बीज वितरण, बैगा हेबीटेट योजना, वनाधिकार हितग्राहियों के संबंध में जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बैगा क्षेत्र में संबंधित विभाग अपने विभागों से संबंधित पात्रतानुसार लाभ देना सुनिश्चित करेंगे।



