भीषण दुर्घटना डम्फर ने मारी आटो को टक्कर, चार की मौत छहः घायल

मंडला। शाम लगभग 06 बजे जबलपुर-रायपुर राजमार्ग में एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें 04 लोगों की मौत हो गई जबकि 06 घायल हैं। 06 घायलों में भी 02 की हालत गंभीर बताई जा रही है।बुधवार की शाम 06 बजे पटेल परिवार के लोग अंजनिया झिंगराघाट से एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापिस लौट रहे थे ये लोग ग्राम सेमरखापा से झिंगराघाट गये हुये थे लौटते समय एक महिला जो कि बिनैका ग्राम की थी उन्हें उतारने के लिये ऑटो बिनैका बाईपास के पास खड़ा हुआ और महिला ऑटो से उतर ही रही थी तभी पीछे से तेज गति से आता एक ट्रक सीधे ऑटो से जा भिड़ा ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो उछलकर सामने खाई में जा गिरा उसमें बैठे लोगों को गंभीर चोटें आई प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो जिन 04 लोगों की इस घटना में मौत हुई है वे सभी टक्कर के बाद से ही लगभग मरणासन स्थिति में थे।
जब से जबलपुर-रायपुर बाईपास का निर्माण हुआ है तब से बिनैका बाईपास के पास दर्जनों दुर्घटनायें हो चुकी हैं जिनमें असमय ही बहुत से लोग काल का ग्रास बने हैं। पिछले काफी समय से बिनैका एवं बड़ी खैरी के लोगों ने इस स्थान पर ओव्हर ब्रिज बनाने की मांग की है, जब तक ओव्हर ब्रिज नहीं बन जाता तब तक कुछ ऐसी व्यवस्था होनी चाहिये जिससे दुर्घटराजब तक ओव्हर ब्रिज नहीं बन जाता तब तक कुछ ऐसी व्यवस्था होनी चाहिये जिससे दुर्घटनायें न घटे लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
ग्रामीण ने किया चक्काजाम –घटना के बाद से ही आक्रोशित ग्रामीणों ने बिनैका बाईपास पर चक्काजाम कर दिया आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची।



